Home Agra News अगर यादगार बनाना है ”वैलेंटाइन-डे” तो यह खबर जरूर पढ़ें

अगर यादगार बनाना है ”वैलेंटाइन-डे” तो यह खबर जरूर पढ़ें

1046
0

आगरा। म्यूजिकल बैंड की शानदार परफॉर्मेंस, एंकर और रेडियो जॉकी के साथ रोमांचित कर देने वाले गेम्स और कई सारे सरप्राइज गिफ्ट, कैंडिल लाइट डिनर व ड्रिंक्स इंजॉय करने का मौका एवं साथ में वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाता म्यूजिक और मस्ती का कॉकटेल। जी हाँ, कुछ ऐसा ही मौक़ा दे रहा है श्रेष्ठा एवं पीआर इवेंट्स द्वारा 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे स्पेशल ईवेंट जोकि आगरा के धाकरान चौराहे पर स्थित डाउन टाउन कैफे में आयोजित किया जा रहा है।

आगरा में पहली बार
श्रेष्ठा ईवेंट्स कंपनी के विकास भारद्वाज ने आयोजन के बारे बताते हुए कहा कि हम आगरा में पहली वैलेंटाइन- डे के मौके पर एक स्पेशल ईवेंट आयोजित कर रहे हैं जिसमें कपल्स के लिए एक सामान्य शुल्क देने पर एंट्री रहेगी, साथ ही पीआर ईवेंट्स के डायरेक्टर राम दीक्षित ने कहा कि डाउन टाउन कैफे में आयोजन को ख़ास बनाने के लिए कई खास इंतजामात किये जा रहे हैं, कार्यक्रम को मुंबई-दिल्ली की तर्ज पर बेहद अनूठे तरीके से डिजाइन किया गया है जोकि आपके वेलेंटाइन-डे के मौके को बेहद यादगार और रोमांटिक बना देगा।

Previous articleश्री हजूर साहिब जत्था कमेटी के श्रद्धालुओं का किया स्वागत
Next articleप्रियंका आज लखनऊ में दिखाएंगी ताकत, रोड शो में जुटेगी भारी भीड़