Home National अच्छे दिन का नारा अब क्यों भूले मोदी?: अखिलेश यादव

अच्छे दिन का नारा अब क्यों भूले मोदी?: अखिलेश यादव

591
0

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान पार्टियों के एक दूसरे पर जुबानी हमले जारी है। इस क्रम में रविवार को समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। उन्होंने मोदी से सवाल किया कि वह अब चुनाव में कभी विकास या अच्छे दिनों की बात क्यों नहीं करते। अखिलेश ने मोदी पर अपने कामों की जगह विपक्ष, विदेशी दुश्मन आदि की बात करने का भी आरोप लगाया है।

रविवार को अखिलेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘विकास पूछ रहा है: प्रधान जी कभी जनता की बात करेंगे या नहीं? वो कभी विपक्ष की बात करते हैं, कभी विदेशी दुश्मन की और कभी अपने मन की। इन सबके नाम पर वो ताली पीटकर नाटक करते हैं, लेकिन कभी अपने काम पर ताली क्यों नहीं बजाते? इस बार उन्होंने ‘अच्छे दिन’ का नारा क्यों त्याग दिया?

अखिलेश के अलावा पीएम मोदी ने भी कन्नौज में बीजेपी का प्रचार किया था। वहां एक जनसभा में उन्होंने महागठबंधन पर भी निशाना साधा था। कांग्रेस, सपा, बसपा पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा था कि तीनों का सिर्फ एक ही मंत्र है कि जात-पात जपना, जनता का माल अपना। इसके साथ ही पीएम ने ‘आएगा तो मोदी ही’ का नारा भी लगवाया था।

Previous articleबीजेपी बहुमत से दूर रही, तो ममता, मायावती और चंद्रबाबू नायडू होंगे प्रधानमंत्री पद के प्रमुख दावेदार
Next articleटैक्स कलेक्शन में इजाफा, नोटबंदी के सकारात्मक प्रभावों का असर