

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड में आये दिन दिलचस्प ख़बरें देखने और सुनने को मिल जाती हैं। किसी को अपनी खूबसूरती पर नाज है, तो किसी को अपनी एक्टिंग पर। ठीक ऐसा ही बाकया अभिनेत्री इलियाना डीक्रूज़ के साथ हुआ है। बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डीक्रूज ने इंस्टाग्राम पर अपने नवीनतम वीडियो पोस्ट में खुद को ‘अजीब’ कहा है।
इलियाना डीक्रूज ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, “मैं सच में कुछ प्रोडक्टिव करना चाहती थी, इसलिए मैंने आपना कमरा साफ किया। अभिनेत्री ने अपने वर्कआउट पर चर्चा करते हुए अपनी खूबसूरती का बखान किया। वैसे इलियाना को ये सब बताने कि जरूरत नहीं, वो हैं ही इतनी खूबसूरत!
इलियाना डीक्रूज ने हाल ही में ‘अनफेयर एन लवली’ की शूटिंग समाप्त की है। ‘अनफेयर एन लवली’ हरियाणा की पृष्ठभूमि पर बन रही एक फिल्म है। फिल्म एक सांवली लड़की के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो त्वचा की गहरी रंगत को लेकर समाज में व्याप्त कुरीतियों और पुरानी सोच से जूझ रही है। इलियाना खुद को लेकर और अपनी एक्टिंग को लेकर काफी गंभीर हैं और वो अपनी छोटी से छोटी चीजों को अपने चाहने वालों के साथ शेयर करने से पीछे नहीं हटती।