
एडिटोरियल डेस्क। स्विट्जरलैंड के टेनिस के बादशाह रोजर फेडरर के संन्यास के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनको बधाई दे रहे हैं। फेडरर ने हाल 7 सितम्बर को पेशेवर टेनिस से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब वह अगले हफ्ते शुरु होने वाले लीवर कप अपने करियर के आखिरी टूर्नामेंट के रूप में खेलेंगे।
रोजर फेडरर संन्यास के बाद अपने लम्बे करियर को लेकर चकित हैं। बता दें, दिग्गज खिलाड़ी करियर की शुरुआत में कई बार मुकाबले के दौरान गुस्सा करते नजर आए। ऐसे में उनके इतने लम्बे करियर की किसी को उम्मीद नहीं थी। इतना ही नहीं फेडरर के गुस्सैल रवियै को लेकर उनके माता-पिता को शर्मिंदा होना पड़ा था। वहीं, अब स्टार खिलाड़ी ने अपने करियर को लेकर ट्वीट किया है और उसमें अपने माता-पिता और पत्नी मिर्का का भी जिक्र किया।
‘किसने सोचा होगा कि यह सफर इतना लंबा चलेगा’ : रोजर फेडरर
रोजर फेडरर ने ट्विटर पर लिखा, “टेनिस से संन्यास लेने का ऐलान करना सुखद रहा क्योंकि ये वो लम्हा है जिनसे मेरी मां और पिताजी व पत्नी मिर्का जुड़े हैं। किसने सोचा होगा कि यह सफर इतना लंबा चलेगा।अविस्मरणीय!”
दिग्गज खिलाड़ी ने वर्ष 2003 में अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता था। उसके बाद इस खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उस दौरान फेडरर ने पीट सैम्प्रास के 14 ग्रैंड स्लैम के रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया और 20 मेजर खिताब अपने नाम किए।