Home National अफजाल अंसारी के खिलाफ कार्रवाई, अचल संपत्ति कुर्क

अफजाल अंसारी के खिलाफ कार्रवाई, अचल संपत्ति कुर्क

80
0

उत्तर प्रदेश। रविवार को गाजीपुर में पुलिस-प्रशासन ने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े भाई व गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ कार्रवाई की। भांवरकोल थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अफजाल अंसारी की अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है।
प्रशासन की ओर से कुर्की के दौरान इसकी कीमत 14 करोड़ 90 लाख रुपये आंकी गई है। सांसद अफजाल अंसारी निवासी यूसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद के खिलाफ यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में की गई। पुलिस अधीक्षक रोहन पी. बोत्रे ने कई थानों की फोर्स के साथ जाकर भू- संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की। डुग-डुगी से मुनादी भी करवाई गई।

इनके खिलाफ यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के तहत की गई है। एसपी रोहन पी. बोत्रे ने बताया कि गाजीपुर जनपद में अवैध तरीके से धन-संपत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है।
उन्होंने बताया कि मौजा मांचा, पनेठा, नरसिंहपुर और खरडीहा गांव में अफजाल अंसारी की भू-संपत्तियों को कुर्क किया गया। इसमें से कुछ भूखंड पर उनकी बेटियों के नाम भी दर्ज है। अवैध तरीके से खरीद फरोख्त कर दाखिल खारिज न कराना और दान अभिलेख तैयार कराकर दान कर देने से संबंधित उपरोक्त अचल भू-संपत्ति को कुर्क किया गया है।

Previous articleउपराष्ट्रपति चुनाव: जगदीप धनखड़ का पलड़ा भारी, जानिए क्या है समीकरण
Next articleपूर्वांचल एक्सप्रेस पर दो बसों की टक्कर में आठ यात्रियों की मौत