Home National अब फिल्म में दर्शको को इमोशनल ब्लैकमील करते नजर आएंगे अक्षय कुमार

अब फिल्म में दर्शको को इमोशनल ब्लैकमील करते नजर आएंगे अक्षय कुमार

1260
0

फिल्म जगत। छोटे परदे के स्टार कलाकार कुशल पंजाबी ने पिछले हफ्ते खुदकुशी कर ली है। इस खबर के बाद टीवी और बॉलिवुड के तमाम कलाकार शॉक्ड हैं। अपनी फिल्म ‘गुड न्यूज़’ की सफलता को लेकर बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने कुशल पंजाबी के डिप्रेशन और खुदकुशी पर भी बात की और दुःख व्यक्त किया। अक्षय ने इस बातचीत के दौरान कहा कि पूरा भारत डिप्रेशन की इस समस्या से ग्रसित हो रहा है, इस विषय पर वह फिल्म बनाकर लोगों को जागरूक करेंगे।

कुशल पंजाबी की खुदकुशी पर अक्षय ने कहा, ‘मैंने उनके ( कुशल पंजाबी ) के साथ काम किया है, 2 फिल्मों में वह मेरे साथ थे। सभी लोगों के पास अपनी अलग समस्याएं हैं, कुछ लोग भाग्यवान होते हैं, जो अपनी समस्याओं को समझदारी से सुलझाते हैं, लेकिन कुछ लोग प्रॉब्लम्स को संभाल नहीं पाते हैं। परिवार भी मायने रखता है, हम सबको पता नहीं कि लोग इस तरह का कदम ( डिप्रेशन के दौरान आत्महत्या ) कैसे उठा लेते हैं।’

अक्षय आगे कहते हैं, ‘इस तरह का कदम उठाने के पीछे भी जरूर कोई रीजन होता होगा, लेकिन मैं यह जरूर कह सकता हूं कि दोस्तों, आप बहुत साहसी बनिए, अपनी परेशानियों का सामना करिए, यह जो जीवन आपके पास है, वह बहुत खूबसूरत है, आपका सुंदर शरीर है, आपके माता-पिता ने आपको जन्म दिया, आपकी परवरिश की है, इस जीवन को ऐसे ही न व्यर्थ गवाएं, समस्याएं सभी के पास हैं।’

डिप्रेशन को बड़ा संकट बताते हुए अक्षय ने इस विषय पर फिल्म बनाने की बात करते हुए कहा, ‘मैं यह भी जानता हूं कि मेरा इस तरह यह कहना आसान है, लेकिन मेरे हिसाब से आपको फाइट करना चाहिए, जीवन का अंत नहीं करना चाहिए। डिप्रेशन से डील करिए, यह बहुत मुश्किल तो है, लेकिन फाइट करें। अगर कभी मुझे डिप्रेशन के विषय में फिल्म बनाने का मौका मिलेगा तो मैं जरूर इस डिप्रेशन पर फिल्म बनाऊंगा, क्योंकि यह बहुत बड़ी समस्या है, भारत देश के लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। एक उदासी से भरे दिमाग में क्या होता है, मैं इस विषय पर फिल्म बनाना पसंद करूंगा।’

कुशल पंजाबी कई टेलिविजन शो का हिस्सा रहे हैं। ‘जोर का झटका’ और ‘झलक दिखला जा’ जैसे रिऐलिटी शो में भी कुशल पंजाबी दिखे थे। कुशल पंजाबी को पिछली बार धारावाहिक ‘इश्क में मरजावां’ में देखा गया था। अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा अडवाणी स्टारर फिल्म ‘गुड न्यूज़’ बॉक्स ऑफिस पर धुआं-धार कमाई कर रही है।

Previous articleगणतंत्र दिवस की परेड में इन राज्यों को नहीं मिली जगह
Next articleसर्द हवाओं में गरमी का लुफ्त उठाती अपने पति के साथ मोनालिसा