Home National अभिषेक बच्चन की आगामी फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ बवाल

अभिषेक बच्चन की आगामी फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ बवाल

1130
0

मुंबई डेस्क। अभिषेक बच्चन की आगामी फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ के निर्माता और उनके साथ काम करने वाली यूनिट राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) की झाड़ पड़ने के बाद अब लाइन पर आ चुकी है और सारे काम-काज अब नियम और कानून के तहत कर रही है। सेट पर फिल्म की शूटिंग हर रोज खत्म होने के बाद फैली गंदगी को साफ करने के लिए निर्माताओं ने अब 10 सफाईकर्मियों को किराए पर रखा है, साथ ही खाना बनाने की परेशानी भी टिफिन सर्विस शुरू करके समाप्त कर दी गई है।

एनजीटी में शिकायत दर्ज कराई शिकायत
जानकारी के मुताबिक फिल्म बॉब बिस्वास की शूटिंग कोलकाता में चल रही है। रविवार को यूनिट झील में शूटिंग कर रही थी जहां उन्होंने 12 घंटे तक चलने वावी शिफ्ट में काम किया। रबिन्द्र सरोबर नाम की इस झील पर 10 दिन की शूटिंग के दौरान हर रोज मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले लोगों ने फिल्म के निर्माता और उसकी यूनिट के खिलाफ सरोबर के आसपास गंदगी फैलाने को लेकर एनजीटी में शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत पर एनजीटी ने तुरंत कार्रवाई की, और फिल्म के निर्माताओं को फटकार लगाई।

शूटिंग के दौरान फैलने वाले कचरे पर रोकथाम
एनजीटी की फटकार के बाद फिल्म निर्माता कंपनी रेड चिलीज ने मौके पर खाना बनाना बंद कर दिया है। अब सेट पर काम करने वालों के लिए एक टिफिन सेवा शुरू की गई है इससे शूटिंग के दौरान फैलने वाले कचरे पर रोकथाम हो रही है। इसके अलावा सेट पर करीब एक दर्जन सफाई कर्मचारी सिर्फ कूड़ा बीनने के लिए लगाए गए हैं।

Previous articleदिल्ली के चुनाव में प्रियंका ने साधी चुप्पी
Next articleजानिए! यूपी के उपमुख्यमंत्री ने क्या कहा भाजपा के लिए