Home Entertainment अमिताभ से ऐश्वराय बच्चन तक को लगता है जया से डर

अमिताभ से ऐश्वराय बच्चन तक को लगता है जया से डर

1476
0

मुंबई यूट्यूब पर ऐसे कई वीडियोज़ मौजूद हैं, जिनमें आप जया बच्चन को कैमरा या मीडिया पर गुस्सा करते हुए देख सकते हैं। दरअसल बच्चन परिवार की मुखिया और अमिताभ बच्चन की जीवनसंगिनी जया बच्चन को असल ज़िंदगी में लोग उनके सख्त मिज़ाज के लिए भी जानते हैं। करन जौहर के शो कॉफी विद करन के हालिया सीज़न में बतौर मेहमान आए अभिषेक बच्चन और बहन श्वेता बच्चन ने बताया था कि मां से घर में भी लोग थोड़ा डरते हैं। वह चीज़ों को लेकर परफेक्शन चाहती हैं और किसी के साथ जल्दी कंफर्टेबल नहीं हो पातीं।

अक्सर मिडिया पर भड़क जाने को लेकर अभिषेक ने बताया कि दरअसल बहुत भीड़भाड़ को देखकर उनकी मां थोड़ा घबरा जाती हैं और घुटन महसूस करने लगती हैं। उन्हें (जया बच्चन ) अपने आसपास लोगों की ज्यादा भीड़ पसंद नहीं है और न ही बिना पूछे तस्वीर लेना उन्हें पसंद है। अभिषेक ने बताया कि कई बार लोग जब बिना पूछे माँ (जया बच्चन) जी के साथ फोटो खिंचवाने की कोशिश करते हैं तो वो बुरा मान जाती हैं।

यूट्यूब पर मौजूद एक वीडियो में जया बच्चन ने एक मीडियाकर्मी को सिर्फ इसलिए डांट दिया, क्योंकि वह ऐश्वर्या को ‘ऐश’ कहकर पुकार रहा था। इसी तरह अभिषेक ने बताया कि कई बार किसी इवेंट पर जाते वक्त अमिताभ या अभिषेक पहले जया बच्चन को आगे भेज देते हैं और उसके बाद वो लोग आते हैं, क्योंकि वो जानते हैं कि कैमरा वालों ने अगर रोका तो फिर मां को गुस्सा आना तय है।

वैसे आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद और बच्चन परिवार की लीडिंग लेडी जया बच्चन अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं। जया बच्चन ने साल 1981 में अपने करियर की पीक पर फिल्मों को अलविदा कह दिया था क्योंकि वो अपना पूरा समय अपने बच्चों को देना चाहती थी। इसके बाद 1998 में उन्होंने ‘हज़ार चौरासी की मां’ के साथ अपने करियर की दूसरी पारी शुरू की, लेकिन 2011 में बांग्लादेशी फिल्म ‘मेहरजां’ के बाद राजनीतिक जिम्मेदारियों के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया

साल 2013 में निर्देशक आर बाल्कि के बहुत कहने पर वो एक गेस्ट अपीरिएंस के लिए तैयार हुई और फिल्म में उन्होंने अपना ही किरदार निभाया। 1992 में पद्मश्री से सम्मानित जया बच्चन जी के बारे में फोटोग्राफर भी एक बात जानते हैं कि मैडम को आराम से जाने दो, उसके बाद बाकी लोगों के खूब फोटो खींचो।

Previous articleब्रायन लारा को पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी में दिखी सहवाग की झलक
Next articleसीट को लेकर लालू के घर मचा घमासान