Home International अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर के कारण दोनों देशों की...

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर के कारण दोनों देशों की मीडिया आई आमने सामने

834
0
fdhosts - Fox Business Network host Trish Regan. Screenshot from:https://twitter.com/trish_ regan   (pls take screenshot) Credit:Twitter/Trish Regan##########1##########Twitter/Trish Regan

ग्लोबल डेस्क। अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर और हुवावे पर बैन के कारण अब दोनों ही देशों की मीडिया आमने सामने आ गई है। इसका एक नजारा हाल ही में देखने को मिला जब अमेरिकी चैनल फॉक्स बिजनस की त्रिश रीगन और चीन के ग्लोबल टेलिविजन की लियु जिंग आपस में भिड़ गईं।

रीगन ने दे डाली चीनी मीडिया को डिबेट की धमकी
दोनों के बीच गर्मागरम बहस रीगन के शो पर पिछले बुधवार को देखने मिली थी। दोनों इस बहस में तथ्यों के साथ अपने-अपने देश का पक्ष लेती दिखीं और दोनों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। इस दौरान लियु ने रीगन को भावुक पत्रकार बुलाया था जिस पर रीगन काफी भड़क गई। उन्होंने अगले दिन अपने शो में चीनी मीडिया पर काफी हमला किया और उन्हें डिबेट तक की धमकी दे डाली। रीगन ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह भावुक हैं लेकिन लियु को अपने देश के संबंध में तथ्यों की सही जानकारी रखने की जरूरत है।

रीगन ने 24 मई को इस संबंध में चीनी न्यूज चैनल को चुनौती देते हुए ट्वीट किया, ‘चलें ट्रेड पर एक ईमानदार बहस करें। आपने मुझपर भावुक होने का आरोप लगाया और आपको पता है कि मेरा तथ्य गलत नहीं है। आप समय और जगह बताइए मैं बहस के लिए तैयार हूं।’

Previous articleकार्ति चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत
Next articleजानिए, सलमान के फैन ने किसको दी धमकी