Home International अमेरिका कर रहा आरोपी ‘नेवी सील एडवर्ड गैलाघेर’ के क्षमादान पर विचार

अमेरिका कर रहा आरोपी ‘नेवी सील एडवर्ड गैलाघेर’ के क्षमादान पर विचार

956
0

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को पुष्टि की कि वह युद्ध अपराधों के आरोपी या दोषी कई सैन्य कर्मियों के लिए क्षमादान पर विचार कर रहे हैं। आलोचकों का कहना है कि यह संविधान प्रदत अधिकारों का दुरुपयोग होगा।

इस दौरान अमेरिका ड्यूटी के वक्त जीवन का बलिदान करने वाले सैनिकों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देता है। खबरों के अनुसार, निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाने और एक किशोर बंदी की चाकू से गोद-गोद कर हत्या करने के आरोपी नेवी सील एडवर्ड गैलाघेर के क्षमादान पर भी विचार किया जा रहा है।

गैलाघेर पर अगले हफ्ते मुकदमा शुरू होने वाला है। ट्रंप ने यह भी कहा कि यूएस आर्मी ग्रीन बेरेट्स के पूर्व सदस्य मैट गॉल्स्टीन को भी क्षमा किये जाने पर विचार किया जा रहा है। वाइट हाउस के लॉन में शुक्रवार को ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि हम कई लोगों के क्षमादान पर विचार कर रहे हैं

Previous articleमोदी की जीत की लहर, boxoffice पर रही फीकी
Next articleप्रियंका कम से कम ‘भारत’ को प्रमोट तो कर ही सकती हैं- सलमान खान