Home International अमेरिकी परिवार ने की सैनिकों से बेटे के अंतिम संस्कार में आने...

अमेरिकी परिवार ने की सैनिकों से बेटे के अंतिम संस्कार में आने की अपील

178
0

ग्लोबल डेस्क। अमेरिका के अरकंसास में रहने वाले 5 साल के ओक्ले निम्मो की कैंसर से जूझते हुए मौत हो गई। परिवार के लोगों ने उसके अंतिम संस्कार में अमेरिकी सैनिकों को यूनिफॉर्म पहनकर शामिल होने का अनुरोध किया है। दरअसल, ओक्ले अक्सर टॉय गन से खेलता था और खिलौने भी सेना के इक्युपमेंट जैसे ही थे। वह बड़ा होकर सेना में जाने की बात करता था। इसी को ध्यान में रखते हुए परिवार ने सेना से अपील की। 2015 में उसे न्यूरोब्लास्टोमा होने का पता चला था। तब से ही इलाज चल रहा था।

जून 2017 में वह कैंसर से पूरी तरह ठीक हो गया था। लेकिन एक महीने बाद ही फिर से कैंसर बढ़ने का पता चला था। इस साल फरवरी में कैंसर उसके शरीर के बड़े हिस्से में फैल गया। 15 जून को उसके लीवर ने काम करना बंद कर दिया था। परिवार ने कहा कि ओक्ले ने कैंसर से 110% जंग लड़ी।

Previous articleसेंसेक्स 75 और निफ्टी 20 अंकों की तेजी के साथ हरे निशान पर
Next articleभारत में वॉट्सऐप की पेमेंट सर्विस जल्द होगी लॉन्च