ग्लोबल डेस्क। अमेरिकी वायु सेना ने एक सिख वायु सैनिक को दाढ़ी, पगड़ी और लंबे केश रखने की अनुमति दे दी है। देश के हवाई बल में धर्म के आधार पर इस तरह की छूट का यह पहला मामला है। हरप्रीतिंदर सिंह बाजवा 2017 में सैनिक के रूप में वायुसेना में शामिल हुए थे, लेकिन सैन्य शाखा की ओर से ग्रूमिंग और ड्रेस कोड को लेकर बनाए गए नियम की वजह से वह अपने धार्मिक सिद्धांत का पालन नहीं कर पा रहे थे।
इस अवसर के लिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा : बाजवा
खबर के मुताबिक वायु सेना ने सिख अमेरिकन वेटेरन्स अलायंस और अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन (एसीएलयू) से प्रतिवेदन मिलने के बाद उन्हें यह छूट दी। मैककोर्ड वायु सेना स्टेशन में चालक दल के प्रमुख, बाजवा ड्यूटी पर मौजूद रहने वाले ऐसे पहले वायु सैनिक बन गए हैं जिन्हें वायु सेना में सेवा देते हुए सिख धर्म के अनुकूल पहनावे के सिद्धांतों के पालन की अनुमति मिली है।
बाजवा ने कहा, ‘मैं अत्यंत प्रसन्न हूं कि वायु सेना ने मुझे धार्मिक अनुकूलता की अनुमति दे दी है।’ उन्होंने कहा, ‘आज, मुझे महसूस हो रहा है कि मेरे देश ने सिख संपदा को अपना लिया है और मैं इस अवसर के लिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा’