अहमदाबाद में 3 मंजिला इमारत गिरी

    1541
    0

    नयी दिल्ली गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। इमारत गिरने से मलबे के अंदर कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर हैं।
    जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद के अमरायवाडी में यह हादसा हुआ है। हादस की वजह के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। तीन मंजिला इमारत गिरने से आसपास के लोग सहमे हुए हैं। पुलिस और दमकल की टीम के साथ स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं।

    फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। हां, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जरूर जताई जा रही है। बता दें कि दो दिन पहले ही दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक चार मंजिला इमारत के गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए थे।

    Previous articleशिक्षक दिवस पे ट्वीट कर दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ को याद दिलाया चुनावी वादा
    Next articleसैमसंग ने दिया M30 की बैटरी पर खुला चैलेंज