
नई दिल्ली। देश के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान आईआईटी बॉम्बे से 2015 में पासआउट श्रवण कुमार रेलवे में ‘ग्रुप ‘डी’ की नौकरी कर रहे हैं। वे धनबाद (झारखंड) रेलवे स्टेशन पर ट्रैकमैन का काम देख रहे हैं। मेट्रोलॉजी एंड मैटेरियल साइंस की पढ़ाई कर चुके श्रवण वर्तमान में चंद्रपुरा में पब्लिक वर्क्स इंस्पेक्टर डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं। यहां उनका काम चंद्रपुरा-टेलो सेक्शन में रेलवे ट्रक का मेंनटेंस देखना है। इस नौकरी के उनका चयन आरआरबी एनटीपीसी के तहत हुआ था। उनकी पोस्टिंग 30 जुलाई को धनबाद रेल मंडल में हुई थी।श्रवण ने 2010 में आईआईटी में दाखिला लिया था। यहां से मेट्रोलॉजी एंड मैटेरियल साइंस में बीटेक और एमटेक किया। इसके बाद वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।
सरकारी नौकरी में हैं जॉब सिक्युरिट
श्रवण के मुताबिक, “सरकारी नौकरी में जॉब सिक्युरिटी सबसे अच्छी है। कोई नौकरी छोटी या बड़ी नहीं होती। मेरे कई दोस्त प्राइवेट सेक्टर में हैं, लेकिन वह सरकारी नौकरी ही करना चाहते हैं। मुझे उम्मीद है कि मैं भविष्य में एक दिन बड़ा अधिकारी बनूंगा।”