Home technology आईफोन 11, पिक्सल 4 और गैलेक्सी नोट 10 की लॉन्च डेट लीक,...

आईफोन 11, पिक्सल 4 और गैलेक्सी नोट 10 की लॉन्च डेट लीक, जानें

786
0

टेक्नोलॉजी डेस्क। साल 2019 की शुरुआत से लेकर अब तक दुनिया की सभी बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने कई नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। हालांकि, इस साल अभी कुछ और खास फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च होने बाकी हैं। आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाले मच-अवेटेड डिवाइसेज में गूगल पिक्सल 4, आईफोन 11 और सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 सबसे खास हैं। यूजर्स को इन फोन्स के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार है।
हाल ही में जानें-मानें लीकर इवान ब्लास ने वेराइजन 2019 के मार्केटिंग कैलेंडर को शेयर किया है। कैलेंडर में अगले 6 महीनों में आने वाले इन तीनों स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट का जिक्र किया गया है। आइए जानते हैं कब तक लॉन्च हो सकते हैं ये तीनों स्मार्टफोन्स।

कब होंगे लॉन्च
लीक के मुताबिक इन स्मार्टफोन के लॉन्च होने का सिलसिला अगस्त से शुरू हो जाएगा। इनमें सबसे पहले लॉन्च होने वाला स्मार्टफोन है सैमसंग गैलेक्सी नोट 10। बताया जा रहा है कि सैमसंग अपने इस फ्लैगशिप डिवाइस को अगस्त के अंत तक लॉन्च कर सकता है। वहीं बात अगर आईफोन 11 की करें तो लीक में कहा गया है कि नया आईफोन सितंबर के अंत तक दस्तक देगा। जहां तक बात गूगल के पिक्सल 4 स्मार्टफोन की है तो कंपनी इसे 15 अक्टूबर के आसपास लॉन्च कर सकती है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
इन तीनों फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इनके बारे में अभी पक्की जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, इन फोन्स के बारे में समय-समय पर कई लीक आते रहे हैं। इन्हीं लीक्स के आधार पर कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 स्टैंडर्ड के साथ ही प्रो वेरियंट में भी पेश किया जा सकता है। फोन मेटल ग्लास बॉडी फिनिश और पंच-होल डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही माना जा रहा है कि फ्लैगशिप होने के कारण सैमसंग इसमें 12जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दे।

ऐपल की बात करें तो काफी समय से आईफोन का कोई नया फोन मार्केट में लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी अब आईफोन 11 को इस साल लॉन्च करने तो तैयार है। फोन के बारे में आई लीक्स की मानें तो कंपनी आईफोन 11 के साथ आईफोन 11 मैक्स भी लॉन्च कर सकती है। फोन का टॉप-एंड वेरियंट ट्रिपल लेंस कॉम्बिनेशन और इसका सस्ता वेरियंट ड्यूल रियर कैमरे के साथ आएगा। बताया जा रहा है कि नए आईफोन में बेहतर फेस आईडी, टू-वे वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट के साथ ए13 चिपसेट दिया जाएगा।
गूगल पिक्सल ने हाल ही में फोन की एक ऑफिशल इमेज को शेयर किया है। इस इमेज के आधार पर यह तय माना जा रहा है कि पिक्सल 4 ड्यूल या ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसके साथ ही उम्मीद है कि फोन के इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर में ऐपल के फेस आईडी जैसे बायॉमेट्रिक सपॉर्ट दिया जाएगा। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है।

Previous articleCBSE: कॉपी चेक करने में गलती, दोबारा चेकिंग में 100 में से 100 नंबर
Next articleहड़ताली डॉक्टर्स मिडिया की मौजूदगी में, सीएम ममता से बातचीत को हुए तैयार