Home Agra News आगरा के उद्योग और चिकित्सा जगत के दिग्गज इंटनेशनल कॉन्फ्रेंस में हुए...

आगरा के उद्योग और चिकित्सा जगत के दिग्गज इंटनेशनल कॉन्फ्रेंस में हुए सम्मानित

126
0
  • उत्तर प्रदेश पं. दीनदयाल उपाध्याय विवि मथुरा में हुई दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस
    जापान यूएसए, ब्राजील, यूएई सहित लगभग 20 देशों के प्रतिनधि हुए शामिल

आगरा। उत्तर प्रदेश पं. दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय और इंडियन सोसायटी ऑफ जेनेटिक बॉयोटेक्नोलॉजी रिसर्च एंड डेवलपमेंट की आठवीं दो दिवसीय इंटनेशनल कॉन्फ्रेंस विश्वविद्यालय, मथुरा के प्रांगण में सम्पन्न हुई। कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा की कुलपति प्रो. आशु रानी द्वारा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश पं. दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एके श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सेंट्रल इंस्टिट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफेलो के निदेशक डॉ. पीके दत्ता मौजूद रहे। कॉन्फ्रेंस में जापान यूएसए, ब्राजील, युगांडा और यूएई सहित लगभग 20 देशों के प्रतिनधि शामिल हुए। इंटनेशनल कॉन्फ्रेंस के मौके पर डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा की कुलपति प्रो. आशु रानी एवं उत्तर प्रदेश पं. दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. एके श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से उद्योग और चकित्सा जगत में उत्कृष्ठ कार्यों के लिए आगरा की विभिन्न विभूतियों को सम्मनित किया गया।

इंटरप्रेन्योर ऑफ दी ईयर अवार्ड से हुए सम्मानित
राजेश गर्ग, प्रबंध निदेशक, प्रकाश डीजल्स ग्रुप
किशोर खन्ना, रोमसन्स ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज
राजेश मंगल, चेयरमैन, साई कृपा इम्पेक्स
राम मोहन कपूर, चेयरमैन, मनोरम बजाज
जीवन दत्त शर्मा, सीएमडी, जगधात्री ग्रुप ऑफ कंपनीज
असलम के. सैफी, प्रबंध निदेशक, मॉडर्न इंजीनियर्स इंफ्राटेक

इनको मिला विशिष्ट चिकित्सा सम्मान
डॉ. सुरेंद्र सिंह भगौर, एमडी यशवंत हाॅस्पीटल एवं ट्रॉमा सेंटर
डॉ. पंकज नागायच, निदेशक, जीनोम डायग्नोस्टिक्स
डॉ. नरेश शर्मा, न्यूरोलॉजिस्ट एवं न्यूरो फिजीशियन

Previous articleयमुना नदी के बढ़ते जलस्तर से दर्जनों गांवों पर मंडरा रहा संकट
Next articleसूरसदन के मंच पर 23 को होगा मांस का रुदन