Home Agra News आगरा: मिले नए 15 केस से संक्रमितों की संख्या पहुंची 612

आगरा: मिले नए 15 केस से संक्रमितों की संख्या पहुंची 612

705
0

आगरा। प्रदेश के ताजनगरी शहर आगरा में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। सोमवार को यहां 15 नए केस सामने आए हैं। जिससे अब तक यहां 612 पॉजिटिव केस हो चुके हैं। इसके चलते हॉट स्पॉट की संख्या अब 44 हो गई है। आगरा जिला रेड जोन में है। इसी कारण आगरा में लॉकडाउन के फेज तीन में लोगों को कोई छूट नहीं दी गई है। जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने कहा है कि यहां कोई नई रियायत नहीं मिलेगी। व्यक्तिगत विषय के आधार पर हॉटस्पॉट क्षेत्र को छोड़कर अलग से निर्णय लिया जाएगा। लॉकडाउन का और सख्ती से पालन कराया जाएगा।

ककुआ गांव बना नया हॉटस्पॉट
ग्वालियर रोड के ककुआ गांव में हार्डवेयर कारोबारी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उसके परिजन व उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 16 संक्रमित हो चुके हैं। ककुआ गांव अब नया हॉटस्पॉट बन गया है। वहीं, अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, एसएन के सीनियर रेजीडेंट, सांस संबंधी समस्या होने पर निजी अस्पताल में भर्ती दो मरीजों के साथ नौ माह की गर्भवती महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पिछले 72 घंटे में कोरोना के 103 नए केस
ताज सिटी कहे जाने वाले आगरा में कोरोना की चेन ब्रेक नहीं हो रही है। यहां हर घंटे दो या तीन केस मिल रहे हैं। पूल सैंपलिंग शुरू होने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से उछाल आया है। बीते 72 घंटे में 103 नए केस सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 20 सब्जी विक्रेता हैं। बता दें कि आगरा में अब तक कुल 612 केस हो चुके हैं। हालांकि, 197 लोग ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं और 15 संक्रमितों की मौत हुई है। लेकिन अभी 415 का इलाज चल रहा है।

Previous articleशराब ठेकों पर भीड़ को लेकर अखिलेश ने सरकार पर तंज
Next articleयह मॉडल बनने वाली है अपने बॉयफ्रेंड के बच्चे की मां