
एजुकेशन डेस्क। UP BEd JEE 2019 Result: महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली अब किसी भी समय यूपी बीएड जेईई 2019 का परिणाम जारी कर सकती है इस परिणाम को आप यूपी बीएड की ऑफिशल वेबसाइट upbed2019।in पर जाकर देख सकते हैं। ऑफिशल नोटिफिकेशन के मुताबिक यूपी बीएड रिजल्ट की घोषणा 10-15 मई के बीच होनी थी। लेकिन अब रिजल्ट के लिए तय किया गया समय निकल चुका है इसलिए अब किसी भी समय रिजल्ट की घोषणा हो सकती है।
UP BEd JEE 2019 परीक्षा का आयोजन 15 अप्रैल 2019 को किया गया था। हालांकि इस परीक्षा का आयोजन पहले 11 अप्रैल 2019 को होना था लेकिन चुनावों के कारण परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 फरवरी 2019 को शुरू हुआ था जो 11 मार्च 2019 तक चला था। बता दें कि UP BEd Entrance Result 2019 घोषित होने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। ऑनलाइन काउंसलिंग की संभावित तारीख 1 से 30 जून 2019 है।
इस परीक्षा को पास करने वाले आवेदक को यूपी के 16 विश्वविद्यालयों के बीएड कोर्स में ऐडमिशन का मौका मिलेगा। इस दो वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए आवेदक के स्नातक में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है। पूरी जानकारी आप ऑफिशल नोटिफिकेशन में पढ़ सकते हैं। यूपी बीएड का शैक्षिक सत्र 1 जुलाई 2019 से शुरू हो जाएगा। वहीं सफल अभ्यर्थियों का सीधा प्रवेश और उनके वेरिफिकेशन की अंतिम तारीख 10 जुलाई 2019 है।