Home Tech आज 32 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाले Infinix S4 हुआ मार्किट में लॉन्च

आज 32 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाले Infinix S4 हुआ मार्किट में लॉन्च

510
0

नई दिल्ली। 32 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा वाले फोन Infinix S4 की सेल आज से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन फोन खरीदने वाले ग्राहक इस फोन को Flipkart से दोपहर 12 बजे के बाद खरीद सकते है। इस स्मार्ट फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी ने दिए ऑफर, इसके साथ ही भारतीय बाजार में इसकी कीमत 8,999 सुनिश्चित की गई है, जिसमें जियो यूज़र्स को फोन खरीदने पर 4,500 रुपये तक का बेनिफिट मिलेगा, इसके अलावा ग्राहक इस फोन को 3 अलग-अलग कलर में भी खरीद सकते है। अगर इस फोन की खासियत की बात करे तो इसमें 6.26 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, इसका रिजॉलूशन पावर और आस्पेक्ट रेशियो 720×1520 पिक्सल्स और 19:9 है। इसके अलावा इसमें ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो P22 कोरटेक्स A53 प्रोसेसर विद क्लॉक्ड स्पीड 2.0 GHz का भी इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही फोन में 3GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज दी गई है, और स्टोरेज की परेशानी आने पर स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया भी जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में ड्यूल टोन क्वॉड LED फ्लैश के साथ 13 मैगापिक्सल , 8 मैगापिक्सल और 2 मैगापिक्सल का ट्रिपल सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए AI असिस्टेड फेस अनलॉक, AI कैमरा, AI ब्यूटी और बोकेह मोड के साथ 32 मैगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा पावर के लिए स्मार्टफोन में 4000mAh बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ड्यूल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, ड्यूल-सिम, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट के ऑप्शन दिए गए हैं। इसके साथ ही सिक्यॉरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। इसका वजन 141 ग्राम का है।

Previous articleइजरायली संसद भंग, 2 महीने के अंदर ही फिर होगा चुनाव
Next articleपेट्रोल-डीजल के भाव में चुनाव ख़त्म होते ही आया उछाल