Home Tech आपत्तिजनक कंटेंट और पोस्ट की Instagram से होगी छुट्टी, कंपनी ने उठाए...

आपत्तिजनक कंटेंट और पोस्ट की Instagram से होगी छुट्टी, कंपनी ने उठाए जरूरी कदम

979
0

नई दिल्ली। फेसबुक की ओनरशिप वाला Instagram फोटोज और छोटे विडियो शेयर करने के लिए कई यूजर्स का बेहद पसंदीदा प्लैटफॉर्म है। इस प्लैटफॉर्म पर कई यूजर्स को स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स और बाकी कई तरीकों से मॉनिटाइजेशन (पैसे कमाने) का ऑप्शन मिलता था। अब इंस्टाग्राम अपने ऐप से भद्दे और गलत कंटेंट को हटाने और उसे दिखने से रोकने के लिए कदम उठा रहा है। कंपनी ने कहा है, ‘हमने ऐसे पोस्ट को फैलने से रोकना शुरू कर दिया है जो फूहड़ या भद्दे तो हैं, लेकिन इंस्टाग्राम कम्युनिटी गाइडलाइन्स का उल्लंघन नहीं करते हैं।’
अपने पक्ष को स्पष्ट करते हुए कंपनी ने कहा, ‘अगर कोई पोस्ट सेक्सुअल इमेज वाली है और इसमें सेक्स का दृश्य या न्यूडिटी नहीं दिखाई गई, तब भी इसे फैलने से रोका जा सकता है। इसी तरह अगर किसी मीम में हेट स्पीच या हरासमेंट नहीं है, लेकिन यह दूसरी ओर भद्दा, फूहड़, हिंसात्मक या किसी को मानसिक चोट पहुंचाने वाला है तो इसे कम लोग देख पाएंगे।’ Tech Crunch की रिपोर्ट की मानें तो इंस्टाग्राम ने कहा, ‘इस तरह का कंटेंट बड़ी कम्युनिटी के साथ शेयर नहीं होगा और हैशटैग पेज पर भी यह ऊपर नहीं दिखेगा।’

ध्यान देना जरूरी है कि ऐसी पोस्ट को इंस्टाग्राम फीड से पूरी तरह हटाया नहीं जाएगा। वहीं, फेसबुक के हेनरी सिल्वरमैन ने बताया, ‘कोई भी कंटेंट हमारे कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स का उल्लंघन करने के जितने करीब आता जाता है, जहां हम इसको हटा देते हैं, इसे ज्यादा से ज्यादा इंगेजमेंट मिलती है। यह फेसबुक के साथ भी है और नया नहीं है, बल्कि मानवीय स्वभाव की बुराई है।’ साथ ही, इंस्टाग्राम के प्रॉडक्ट लीड फॉर डिस्कवरी विल रूबेन ने फेसबुक से जुड़ी कई बातें भी साझा कीं और आगे की योजनाओं के बारे में बताया।
विल ने कहा, ‘हमने मशीन लर्निंग का यूज करना शुरू कर दिया है और इसकी मदद से हम समझ पाएंगे कि कोई मीडिया पोस्ट हमारी कम्युनिटी में पोस्ट किए जाने के लिए सही है या नहीं।’ फेसबुक ने बीते दिनों एक इवेंट में अपने बाकी प्लैटफॉर्म्स पर भी ऐसे अपडेट्स लाने से जुड़ा ऐलान किया है। कंपनी की ओनरशिप वाले वॉट्सऐप पर भी फेक मेसेजेस से निपटने के लिए फॉरवर्डिंग फीचर्स ऐड किए जा रहे हैं। इनकी मदद से यूजर जान सकेंगे कि कौन से मेसेज को कई बार फॉरवर्ड किया गया है।

Previous articleपहले चरण के मतदान में आपका उत्साह देख, हवा का रुख किस तरफ है ये साफ दिखा रहा है : मोदी
Next articleपाकिस्तान के क्वेटा में धमाका,16 की मौत