Home International आबे ने ईरान से US कैदियों को रिहा करने के लिए कहा

आबे ने ईरान से US कैदियों को रिहा करने के लिए कहा

326
0

इंटरनेशनल डेस्क। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के आग्रह पर अपनी तेहरान यात्रा के दौरान ईरानी नेताओं से अमेरिकी कैदियों को रिहा करने के लिए कहा है। समाचार एजेंसी क्योडो ने जापानी सरकार के एक सूत्र के हवाले से शुक्रवार को यह जानकारी दी। ईरान में कम से कम 4 अमेरिकी कैद हैं जिनमें अमेरिकी नौसेना का एक पूर्व अधिकारी भी है, जिसे 10 साल के कारावास की सजा सुनाई गई है।

माना जा रहा है कि आबे ने बुधवार को ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी और गुरुवार को ईरान के शीर्ष नेता अयातुल्ला अली खामेनेई से रिहाई का आग्रह किया था। हालांकि, उनकी प्रतिक्रिया के बारे में अभी पता नहीं चला है। तेहरान और वाशिंगटन की मध्यस्थता करने की उम्मीद से ईरान दौरे पर गए आबे पिछले 41 सालों में ऐसा करने वाले पहले जापानी नेता हैं।

अमेरिका और ईरान के बीच पिछले कुछ सप्ताहों से तनाव बढ़ गया है इससे क्षेत्र में सैन्य टकराव की संभावना बढ़ गई है। मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच दोनों दुश्मनों के बीच वार्ता कराने के आबे के प्रयास को असफल करते हुए ईरान ने गुरुवार को कहा कि वह अमेरिका से बातचीत नहीं करेगा। जापान के प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया कि ईरान और अमेरिका के बीच गतिरोध के बीच क्षेत्र में तनाव को कम करने का रास्ता मुश्किल होगा, लेकिन टोक्यो शांति और स्थिरिता के लिए काम करता रहेगा।

इस बीच ओमान की खाड़ी में तेल टैंकरों पर हुए हमले के लिए अमेरिका ने ईरान को जिम्मेदार ठहराया है। इससे पहले भी जब सऊदी के तेल टैंकरों पर हमला हुआ था तो अमेरिका ने ईरान को ही इसका जिम्मेदार बताया था। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है।

Previous article30 हजार मुस्लिमों को इस्लामिक बैंक के नाम पर लगाया चूना
Next articleपर्ल वी पुरी और श्रद्धा आर्या “नच बलिए 9” में बिखेरेंगे जलवा