Home Uncategorized आम के शौकीनों के लिए खुशखबरी

आम के शौकीनों के लिए खुशखबरी

181
0

ट्रेवल डेस्क। गर्मियां आते ही आम के शौकीनों की खुशी दोगुनी हो जाती है। ऐसे में दिल्ली टूरिज्म अपना 31वां मैंगो फेस्टिवल आयोजित करने जा रहा है। बढ़े हुए तापमान के बीच अब दिल्ली और आसपास के लोगों को मैंगो फेस्टिवल के बहाने थोड़ा सुकून मिलने की उम्मीद है।
यह फेस्टिवल दिल्ली टूरिज्म दिल्ली सरकार के साथ मिलकर मनाता है। यह 5 जुलाई से जनकपुरी दिल्ली हाट में शुरू होगा। दिल्ली टूरजिम से मिली जानकारी के मुताबिक आम के प्रति लोगों के प्यार के चलते हर साल इस फेस्टिवल के लिए दिल्ली में काफी क्रेज रहता है। इस एग्जिबिशन में हिस्सा लेने के लिए हर साल हजारों विजिटर्स आते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फेस्टिवल में आम की 5 हजार वैराइटीज़ होंगी जिनमें आम्रपाली, लंगड़ा, चौसा, फजरी, रामकेला, मल्लिका, रतौल, हुसैनारा वगैरह होंगे।

प्रदर्शनी में आम से बने उत्पाद जैसे अचार, जेली, चटनी, आम पापड़, मैंगो जूस, जैम, आम पना वगैरह भी बिक्री के लिए रखे जाएंगे। फेस्टिवल में उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के किसान भी कई तरह की वैराइटीज़ की प्रदर्शनी करेंगे। यह फेस्टिवल 5 से 7 जुलाई तक चलेगा।

Previous articleअमेरिका में भारतीय आईटी पेशेवर समेत परिवार के 4 लोगों की हत्या
Next article‘बड़े’ टैक्स चोरो का अब सरकार से बचना नामुमकिन