Home Business आरबीआई जल्द 20 रुपए का नया नोट जारी करेगा

आरबीआई जल्द 20 रुपए का नया नोट जारी करेगा

783
0

नई दिल्ली. आरबीआई हरे-पीले रंग में 20 रुपए का नया नोट जारी करेगा। केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी करा है और यह जानकारी दी। हरे-पीले रंग के महात्मा गांधी सीरीज के नए नोट पर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर हैं। नए नोट का आकार 63×129 मिलीमीटर है। नोट के पीछे की तरफ एलोरा की गुफाओं का प्रिंट है। आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि 20 रुपए के पुराने नोट भी चलते रहेंगे।
नोट के दोनों तरफ फूलों की डिजायन वाला प्रिंट है। नोट के बीचों बीच महात्मा गांधी का फोटो है। 20 के अंक को देवनागरी में भी प्रिंट किया गया है। सुरक्षा बैंड पर हिंदी में भारत और आरबीआई भी लिखा गया है। नोट के फ्रंट साइड पर ऊपर और नीचे की तरफ छोटे से बड़े आकार में बढ़ते हुए संकेत दिए गए हैं। पीछे की तरफ बांई ओर स्वच्छ भारत अभियान का लोगो और स्लोगन है।

Previous article‘एयर स्ट्राइक के बाद दो जगह मातम था- पाकिस्तान में और कांग्रेस के दफ्तर में’
Next articleमेरा दिल नहीं कर रहा अगली फिल्म करने का- शाहरुख़ ख़ान