Home International आर्मी के पूर्व कमांडर पर आरोप, 38 साल बाद मिली सजा

आर्मी के पूर्व कमांडर पर आरोप, 38 साल बाद मिली सजा

278
0

इंटरनेशनल डेस्क। 2017 में वर्जिनिया में एक ड्राइवर यूसुफ आदिब अली की पहचान एक अच्छे लिफ्ट कैब ड्राइवर के तौर पर थी। पिछले साल सितंबर तक एक राइड ऐप पर अली की रेटिंग काफी अच्छी थी। हालांकि, उबर चलानेवाले इस शख्स का एक खौफनाक अतीत रहा है। अली सोमाली नेशनल आर्मी का पूर्व कमांडर है और उस पर कानून से बाहर जाकर लोगों को मारने का आरोप लगाया गया। 2004 में उसके खिलाफ वर्जिनिया में शिकायत भी दर्ज की गई थी।

अमेरिका की एक जिला कोर्ट जज ने अली को प्रताड़ना का दोषी मानते हुए फैसला दिया। कोर्ट ने अली को 1980 में सोमाली के एक ग्रामीण फरहान मोहम्मद तानि वारफा को प्रताड़ित करने का दोषी पाया। पीड़ित शख्स सोमालिया में ही रहता है और अली की पहचान के लिए पिछले महीने अमेरिका भी आया था। पीड़ित शख्स की उम्र इस वक्त 48 साल है और अली 60 साल से अधिक का है। अली को कोर्ट ने मुआवजे के तौर 50 हजार डॉलर देने का आदेश दिया। अली के वकील ने कहा कि इतनी बड़ी रकम देने में वह सक्षम नहीं है।

जूरी ने कोर्ट को कानून के दायरे से बाहर जाकर मारने का दोषी नहीं माना, लेकिन प्रताड़ना को दोषी करार दिया। अली पर दोनों ही आरोप लगाए गए थे। केस ने इस पर भी जोर दिया कि राइड शेयरिंग ऐप्स में भी कैब ड्राइवरों के अतीत और आपराधिक रेकॉर्ड चेक करने की जरूरत है। कोर्ट ने बैकग्राउंड चेक की जरूरत पर जोर दिया।

अली के बारे में पहली बार ऐसा आरोप नहीं लगा। कैब ड्राइवर की नौकरी करने से पहले से ही कनाडा की ब्रॉडकास्टिंग न्यूज एजेंसी ने 1992 में उस पर सोमालिया में गृह युद्ध के दौरान लोगों को प्रताड़ित करने, शारीरिक यातना देने संबंधी आरोप लगे थे। कैब कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि पिछले 18 महीने से अली ऊबर कैब चला रहा था। सभी ड्राइवरों को अनिवार्य तौर पर क्रिमिनल और ड्राइविंग हिस्ट्री चेक से अब गुजरना होगा।

Previous articleन्यू जर्सी के ट्रेंटन बार में हुई गोलाबारी
Next articleएवरेस्ट बना ‘मौत का रास्ता’, एक हफ्ते में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 18