Home Business इंडिगो की समर सेल, 999 रुपये में बुक करें टिकट

इंडिगो की समर सेल, 999 रुपये में बुक करें टिकट

332
0

बिज़नेस डेस्क। बजट विमानन कंपनी इंडिगो ने तीन दिन की ‘समर सेल’ की घोषणा की है जो मंगलवार से चल रही है और 16 मई तक जारी रहेगी। एयरलाइन ने 53 घरेलू मार्गों तथा 17 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए सस्ते टिकटों की पेशकश की है। एयरलाइन ने बयान में कहा कि इस पेशकश के तहत यात्री 29 मई से 28 सितंबर के दौरान यात्रा कर सकेंगे। इसमें यात्रियों के लिए किराया 999 रुपये (सभी शुल्क शामिल) से शुरू होगा।

जिन मार्गों के लिए एयरलाइन ने यह पेशकश की है उनमें दिल्ली-अहमदाबाद, मुंबई-हैदराबाद, हैदराबाद-दुबई, चेन्नई-कुवैत, दिल्ली-क्वालालंपुर और बेंगलुरु-माले शामिल हैं। इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विलियम बाउल्टर ने कहा, ‘गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने के तहत हम तीन दिन की विशेष बिक्री की पेशकश कर रहे हैं। यह पेशकश मंगलवार से शुरू होकर 16 मई तक चलेगी।’

उन्होंने कहा कि छुट्टियों के सीजन को खास बनाने के लिए इंडिगो प्रीपेड अतिरिक्त सामान तथा प्रीपेड एक्सप्रेस चेक इन सेवा पर 30 प्रतिशत की आकर्षक छूट दे रही है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आंकड़ों के अनुसार घरेलू यात्री बाजार में इंडिगो की हिस्सेदारी करीब 44 प्रतिशत है।

Previous articleयमन के विद्रोहियों ने बंदरगाह तटरक्षक बल को सौंपा
Next articleएसबीआई ने अनुसार- आरबीआई को रेपो रेट में 0.25% से ज्यादा कटौती करनी चाहिए