Home Agra News इंडियन ओवरसीज बैंक से लूटे 57 लाख रुपये, आगरा रोहता का मामला

इंडियन ओवरसीज बैंक से लूटे 57 लाख रुपये, आगरा रोहता का मामला

251
0

आगरा। आगरा में बदमाशों ने बैंक लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बैंक स्टाफ को बंधक बनाकर इंडियन ओवरसीज बैंक की एक शाखा से 57 लाख रुपये लूटकर चार हथियारबंद बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने कहा कि बदमाश बिना कोई निशान, सुराग छोड़े गायब हो गए। लूट मंगलवार शाम ग्वालियर रोड पर रोहता के पास आईओबी शाखा में हुई। पुलिस की जांच चल रही है। पुलिस अज्ञात नकाबपोश घुसपैठियों की तलाश में है, जिन्होंने बैंक बंद होने के ठीक कुछ मिनटों पहले लूट को अंजाम दिया।

बुधवार को, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने स्वीकार किया कि अभी भी अज्ञात डाकुओं का कोई सुराग नहीं है। एडीजी जोन अजय आनंद ने कहा कि इस मामले में अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए पांच टीमों को लगाया गया है। बैंक शाखा प्रबंधक अनीता मीणा बैंक में अपने तीन सहयोगियों के साथ थीं, जब डकैतों ने प्रवेश किया और लूटपाट करने से पहले सभी को बंधक बना लिया। बदमाश नकाब लगाकर बैंक में घुसे और बैंक प्रबंधक समेत सभी कर्मचारियों को बंधक बनाया और बैंक लूटकर फरार हो गए।

Previous articleभारतवंशी सिद्धार्थ चटर्जी को संयुक्‍त राष्‍ट्र ने बनाया चीन में रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर
Next articleगधे की लीद, रंग और कैमिकल के मिश्रण का मसाला, पुलिस ने मारा छापा