Home International इक्वाडोर के अमेजन क्षेत्र में विमान हादसा

इक्वाडोर के अमेजन क्षेत्र में विमान हादसा

413
0


इंटरनेशनल डेस्क। इक्वाडोर के अमेजन क्षेत्र में शनिवार को सेसना-182 हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। सिविल एविएशन के अधिकारियों ने कहा कि विमान में पायलट और तीन यात्री मौजूद थे, जिसमें सभी की मौत हो गई।अधिकारियों के मुताबिक, घटना की जांच की जा रही है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। सैन्यकर्मियों और खोजकर्ताओं ने शनिवार को एक घंटे के ऑपरेशन के बाद शवों को बरामद किया।

Previous articleराजीव कुमार की टिपण्णी के कारण, इकॉनमी को ‘बूस्टर’ का ऐलान हुआ एक हफ्ते पहले
Next articleक्या व्रत के समय चाय-कॉफी लेनी चाहिए ?