Home Lifestyle इन वॉट्सऐप स्टेटस और मैसेज से करें पिता को ‘फादर्स डे’ विश

इन वॉट्सऐप स्टेटस और मैसेज से करें पिता को ‘फादर्स डे’ विश

742
0

लाइफस्टाइल डेस्क। एक बच्चे की परवरिश में जितना मां का अहम रोल होता है उतना ही पिता का भी होता हैं। पिता अब बच्चे की देखभाल के लिए अपना बहुत कुछ त्याग देते हैं, इसके बावजूद उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान ही रहती है और बच्चे की हर ख्वाहिश पूरी करने में उन्हें सबसे ज्यादा खुशी मिलती है। लिहाजा पिता के लिए कुछ करने का मौका मिले तो खुद को ख़ुशक़िस्मत मानना चाहिए।

हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को दुनियाभर में फादर्स डे मनाया जाता है और यह वो दिन और मौका होता है जब आप पिता के प्रति अपने प्यार को दिखाकर उन्हें यह बता सकते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। हम आपको बता रहे हैं कुछ अच्छे मेसेज, वॉट्सऐप स्टेटस, शायरी और कोट्स के बारे में जिसके जरिए आप अपने पापा को न सिर्फ फादर्स डे विश कर सकते हैं बल्कि पापा के चेहरे पर मुस्कान भी ला सकते हैं।

शायरी
है दुनिया का नियम भी ऐसा पिता सदा गंभीर रहे,
मन में भाव छुपे लो लाखों, आंखों से ना नीर बहे,
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल में प्रेम है मां जैसा ही, किन्तु अलग तस्वीर है।।

मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब का हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।।

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।।

मेसेज
थैंक्यू पापा, जब मैं बच्चा था तब मेरे साथ बच्चा बनने के लिए, जब मुझे दोस्त की जरूरत थी तब मेरा दोस्त बनने के लिए और जब पिता की जरूरत थी तब मेरा पैरंट बनने के लिए। हैपी फादर्स डे पापा।

आपने जितना भी प्यार और दुलान दिया, हमने जितने भी पल साथ में बिताए, आपने मुझे जितनी भी खुशी दी और आपने मुझे जो कुछ भी सिखाया, इन सबने मुझे हमेशा खुशी और आनंद दिया। हैपी फादर्स डे।

इस स्पेशल दिन पर मैं आपको थैंक्यू बोलना चाहता हूं पापा क्योंकि आप दुनिया के बेस्ट पापा हैं। आपने मुझे हमेशा सपॉर्ट किया और मुझे मेरी शक्तियों से अवगत कराया। हैपी फादर्स डे।

Previous article‘मिस्ट’ वरदान है गर्मियों में स्किन के लिए
Next articleपीएम मोदी 19 को करेंगे सर्वदलीय बैठक, एक देश एक चुनाव पर हो सकती है चर्चा