Home Entertainment इस फिल्म में आकांक्षा सिंह निभाएंगी अजय देवगन की पत्नी का किरदार

इस फिल्म में आकांक्षा सिंह निभाएंगी अजय देवगन की पत्नी का किरदार

328
0
pailwaan: Aakanksha Singh is thrilled to debut with Pailwaan | Kannada  Movie News - Times of India

एंटरटेनमेंट डेस्क। आकांक्षा सिंह सिंह अपनी अगली फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में काम कर चुकीं अभिनेत्री आकांक्षा सिंह आने वाली फिल्म ‘मेडे’ में अजय देवगन की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह और अंगिरा धर भी हैं।

Aakanksha Singh will return to TV, but she has THIS condition | Hindi Movie  News - Times of India

आकांक्षा ने कहा, “एक इतनी बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्म का हिस्सा बनना किसी सपने के सच होने जैसा है। मैं अजय सर और अमिताभ सर के साथ काम करने के लिए बहुत रोमांचित हूं और ऊपर से अजय सर द्वारा फिल्म का निर्देशन किया जाना सोने पे सुहागा है। ऐसा सच में हो रहा है। यह एक अहम भूमिका है और मैं खुशनसीब हूं कि फिल्म के मुहूर्त शॉर्ट का भी मैं हिस्सा थी।”

Aakanksha Singh Hot Legs : HotIndianActresses

अजय ने कुछ दिनों पहले फिल्म की शूटिंग के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया था, “एक स्टार्ट-टू-फिनिश शेड्यूल में ‘मेडे’ को आधिकारिक रूप से शुरू कर खुश हूं। ईश्वर और अपने माता-पिता के आशीर्वाद की जरूरत है। मेरे प्रशंसक, परिवार और शुभचिंतकों के समर्थन के बिना कुछ भी पूरा नहीं होता। 29 अप्रैल, 2022 को फिल्म रिलीज हो रही है।” फिल्म से जुड़ी आकांक्षा सिंह अपने आपको बड़ा खुश नसीब मान रही हैं। बड़े स्टार्स के साथ अभिनय करना अपने आप में एक अलग बात है।

Previous articleवैश्विक जलवायु सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा-भारत विकास और उपलब्धि की ओर
Next articleमहिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का जारी हुआ फरमान