Home Entertainment इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी कैटरीना कैफ

इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी कैटरीना कैफ

196
0
katrina kaif push ups video viral actress doingh this without touches  ground कैटरीना कैफ वीडियो - News Nation

एंटरटेनमेंट डेस्क। बाॅलीवुड में कैटरीना कैट एक सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनके अभिनय का जलवा सभी ने देखा है। बात एक्शन की, डांस की हो या फिर बेहतरीन अभिनय की कैटरीना हर जगह अपनी छाप छोड़ती नजर आती है। साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण फिल्म इंडस्ट्री भी बुरी तरह प्रभावित हुई। कई महीनों तक फिल्मों की शूटिंग नहीं हो पाई।

शूटिंग पर वापस आकर खुश हैं Katrina Kaif - Hindi News: हिन्दी न्यूज़, Latest  News in Hindi, Breaking Hindi News, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, ब्रेकिंग न्यूज़ |  Loksatya

अब सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखते इंडस्ट्री पटरी पर लौट रही है। शनिवार को कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुवेर्दी और ईशान खट्टर स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘फोन भूत’ की शूटिंग शुरू हो गई। इसकी जानकारी फिल्म के प्रोड्यूसर ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी है। इस फिल्म को 2021 में रिलीज करने की योजना है।

कैटरीना कैफ की जीवनी | Katrina Kaif Biography in Hindi | Aaj Ka Bharat

इस फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी प्रोड्यूस कर रहे हैं। शनिवार को सिधवानी ने इंस्टाग्राम पर क्लैपरबोर्ड की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “ये बहुत अद्भूत होने वाला है। मैं इसे अपने बोन्स में महसूस कर सकता हूं। फोन भूत स्टार्ट टुडे, गुरमीत सिंह, सिद्धांत चतुवेर्दी, कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर, फरहान अख्तर, एक्सल मूवीज।” इस फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह ने किया है।

Happy Birthday Katrina Kaif, Know hers zodiac sign & its importance

फोन भूत फिल्म की शूटिंग में व्यस्त कैटरीना कैट कोरोना काल के संकट में कुछ न करने की बात कहते हुए अब थोड़ी राहत महसूस कर रही हैं। क्योंकि अब फिल्म इंडस्ट्री पटरी पर लौटने लगी है।

Previous articleमहिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का जारी हुआ फरमान
Next articleअब भारत में निर्मित होंगे अल्बाट्रोस​ ​विमान, फ़्रांस के बीच करार