Home State उरण स्थित आयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन प्लांट में लगी भीषण आग

उरण स्थित आयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन प्लांट में लगी भीषण आग

375
0

नई दिल्ली। नवी मुंबई में आज सुबह भीषण हादसा घट गया। नवी मुंबई के उरण स्थित ओएनसीसी के प्‍लांट में आज सुबह भीषण आग लग गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर है। मौके पर फायर ब्रिगेड को रवाना कर दिया गया है। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया। करीब 25 लोगों को प्लांट से सुरक्षित निकाला गया।नवी मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय कुमार ने कहा कि प्लांट के वाटर ड्रेनेज सिस्टम से लेवल-3 की आग भड़की। मृतकों में तीन सीआईएसएफ फायर यूनिट के जवान है। एक ओएनजीसी का कर्मचारी है। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं, ओएनजीसी ने ट्वीट कर बताया कि प्लांट से गैस की सप्लाई रोकी गई है। इसे हजीरा प्लांट के लिए डायवर्ट कर दिया गया है। एहतियातन आसपास के इलाके को खाली कराया जा रहा है।

Previous articleयोगी सरकार ने किये 20 आईएएस अधिकारियो के तबादले
Next articleमारुति सुजुकी देगी कारों पे 1 लाख तक का डिस्काउंट