Home Sports एक सीजन में 50 छक्के लगाने वाले क्रिस गेल के बाद, दूसरे...

एक सीजन में 50 छक्के लगाने वाले क्रिस गेल के बाद, दूसरे बल्लेबाज बने रसेल

728
0

नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल एक सिंगल आईपीएल सीजन में 50 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले क्रिस गेल ने 2012 के सीजन में 59 और 2013 में 51 छक्के लगाए थे। रसेल ने 2019 के इस सीजन में अभी तक 50 छक्के लगाए हैं। केकेआर ने प्लेऑफ से पहले अभी दो मैच और खेलने हैं और रसेल अगर इसी फॉर्म में रहे तो वह गेल के रेकॉर्ड के लिए भी खतरा हो सकते हैं।

इस सीजन में जेल गेल के है 32 छक्के
फिलहाल किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल रहे गेल ने 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए 15 मैचों में 59 छक्के लगाए थे। वहीं अगले साल 16 मैचों में उन्होंने 51 सिक्स लगाए थे। इस साल गेल 32 छक्कों के साथ लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं।

आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा छक्के गेल के
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो गेल 324 के आंकड़े के साथ इस लिस्ट में सबसे आगे हैं। एबी डि विलियर्स 212 के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इसके साथ ही गेल सबसे तेजी से 4000 आईपीएल रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी हैं। आंद्र रसेल अकसर बल्लेबाजी क्रम में छठे-सातवें पायदान पर बल्लेबाजी करने आते हैं लेकिन रविवार को ईडन गार्डंस में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्हें तीसरे नंबर पर भेजा गया।

रसेल ने बल्लेबजी के क्रम को लेकर जताई नाराजगी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद रसेल ने अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर नाराजगी भी जताई थी। मुंबई के खिलाफ जब उन्हें ऊपर भेजा गया तो उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया। उन्होंने 40 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और 8 छक्के लगाए।

Previous articleआरबीआई एनपीए पर संशोधित दिशा निर्देश 23 मई से पहले जारी कर सकता है
Next articleहार्दिक पंड्या ने गेंदबाजों से क्यों लिया बदला