Home State एचडी कुमारस्वामी ने कहा “कांग्रेस से हाथ मिलाना मेरी सबसे बड़ी भूल”

एचडी कुमारस्वामी ने कहा “कांग्रेस से हाथ मिलाना मेरी सबसे बड़ी भूल”

187
0

मैसूर। भाजपा का दमन छोड़कर कांग्रेस में गए एचडी कुमारस्वामी अब अपनी भूल मानकर कांग्रेस को कोस रहे हैं। कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री और जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस से हाथ मिलाकर पार्टी ने राज्य की जनता के बीच बनाया और 12 साल तक बरकरार रखा गया भरोसा खो दिया। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि वह ‘जाल’ में फंस गए थे। उन्होंने कांग्रेस नेता सिद्धारमैया पर षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने भी उन्हें इतना बड़ा ‘धोखा’ नहीं दिया।

सिद्धारमैया ने पलटवार करते हुए कहा कि कुमारस्वामी ‘झूठ बोलने में’ माहिर हैं और आंसू बहाना उनके परिवार की पुरानी आदत है। कुमारस्वामी ने मैसूर में कहा, ‘अगर मैं बीजेपी से अच्छे संबंध बनाए रखता तो अभी भी मुख्यमंत्री होता। मैंने 2006-07 में राज्य की जनता का जो भरोसा हासिल किया था और जिसे 12 साल तक बरकरार रखा था वह कांग्रेस से हाथ मिलाकर खो दिया।’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें कांग्रेस से हाथ नहीं मिलाना चाहिये था, जिसने जद (एस) को भाजपा की ‘बी’ टीम कहकर उसके खिलाफ अभियान चलाया था, लेकिन पार्टी सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा के रुख की वजह से वह गठबंधन सरकार बनाने के लिये राजी हुए थे। अब साडी हकीकत सामने आ चुकी है। भाजपा का साथ छोड़ना मेरी सबसे बड़ी भूल थी।

Previous articleफाइजर ने इमर्जेंसी में भारत को वैक्सीन देने की मांगी अनुमति
Next articleसबसे बोल्ड अभिनेत्री अदा शर्मा इस फिल्म में निभाएंगी पुरुष का किरदार