Home National एनआईए की कोयंबटूर की 7 जगहों पर छापेमारी

एनआईए की कोयंबटूर की 7 जगहों पर छापेमारी

1001
0
  • राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस्लामिक स्टेट से जुड़े संदिग्धों के खिलाफ नया मामला दर्ज किया
  • इनपुट है कि श्रीलंका बम धमाकों का मुख्य आरोपी जहरान हाशिम का दोस्त कोयंबटूर में रह रहा
  • श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए बम धमाकों में 11 भारतीय समेत 258 लोगों की मौत हुई थी

चेन्नई। तमिलनाडु के कोयंबटूर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) से जुड़े संदिग्धों के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है। साथ ही बुधवार को कोयंबटूर की 7 जगहों पर छापेमार कार्रवाई भी की। एजेंसी को खबर मिली थी कि श्रीलंका में 21 अप्रैल को हुए बम धमाकों का मुख्य आरोपी जहरान हाशिम का दोस्त कोयंबटूर में कहीं रहता है। इस संदिग्ध व्यक्ति को हाशिम का फेसबुक दोस्त बताया जा रहा है। श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए बम धमाकों में 11 भारतीय समेत 258 लोगों की मौत हुई थी।

एनआईए को खुफिया विभाग ने जानकारी दी थी कि कोयंबटूर में जहरान का फेसबुक दोस्त समेत अन्य आईएस के संदिग्ध छिपे हुए हैं। इससे पहले मई में भी एनआईए ने तमिलनाडु में 10 जगहों पर छापे मारे थे। उस समय भी एनआईए ने आईएस के संदिग्ध आतंकियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वहीं, जांच एजेंसी ने पिछले महीने चेन्नई में सर्च अभियान चलाया था।

श्रीलंका ने दी थी 7 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी
श्रीलंका की ओर से भी जानकारी दी गई है कि कोयंबटूर में आईएस से संबंधित 7 आतंकी छिपे हैं। एनआईए ने इसी आधार पर सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। भारतीय जांच एजेंसी ने श्रीलंका बम धमाकों से जुड़े संदिग्धों की तलाश में केरल में भी छापे मारे थे। जांच एजेंसी ने 28 अप्रैल को केरल के कासरगोड़ और पलक्कड के चार घरों में सर्चिंग की थी। एनआईए की जांच में पता चला था कि धमाकों की योजना तैयार करने के लिए आतंकी कुछ दिनों तक केरल में ठहरे थे।

एनआईए ने 28 अप्रैल को कासरगोड़ से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया था। जांच एजेंसी ने संदिग्धों के पास से फरार इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के भाषणों की सीडी और कई अन्य डिजिटल उपकरण बरामद किए

Previous articleजगन की पार्टी को लोकसभा डेप्युटी स्पीकर का पद ऑफर
Next articleयूपीएसई ने सीडीएस 2 परीक्षा की नोटिफिकेशन किया जारी