Home National एनसीपी चीफ ने मारी पलटी, लोकसभा चुनाव लड़ने को ताल ठोकी!

एनसीपी चीफ ने मारी पलटी, लोकसभा चुनाव लड़ने को ताल ठोकी!

382
0

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार ने यू-टर्न लिया है। लोकसभा चुनाव ना लड़ने की घोषणा कर चुके शरद पवार आगामी लोकसभा चुनाव में सोलापुर की माढ़ा सीट से ताल ठोंक सकते हैं। शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि वह सोलापुर जिले की माढा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरें। पवार ने कहा कि उनकी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं थी लेकिन उन्होंने कहा कि वह उनकी मांग पर विचार करेंगे।
माढा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं शरद पवार पूर्व केन्द्रीय मंत्री लोकसभा चुनाव से पहले निर्वाचन क्षेत्रों की समीक्षा करने के लिए पार्टी की एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद संवाददाताओं से बात रहे थे। माढा से चुनाव लड़ने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, सोलापुर के माढ़ा लोकसभा क्षेत्र के एनसीपी सांसद विजय सिहं मोहिते पाटिल ने उनसे चुनाव लड़ने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पाटिल के अलावा अन्य पदाधिकारियों की भी यही राय है।
मेरी चुनाव लड़ने की कोई इच्छा नहीं है शरद पवार ने कहा कि, मेरी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं है, फिर भी पार्टी पदाधिकारियों के आग्रह पर विचार करूंगा। शरद पवार इस समय राज्यसभा सदस्य हैं। उन्होंने कहा, मैंने अब तक कोई निर्णय नहीं किया है और मेरी (चुनाव लड़ने की) कोई इच्छा नहीं है लेकिन पार्टी के कुछ नेताओं ने स्पष्ट कहा है कि जिस तरह से वे मेरे नीतिगत फैसलों को मानते हैं, मुझे भी उनके निर्णय का सम्मान करना चाहिए।

Previous articleरोहतक से लोकसभा चुनाव लड़ने की खबर पर बोले मुल्तान के सुल्तान…
Next articleकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लड़ाई भ्रष्टाचार से है या मोदी से ?