Home National एयर इंडिया ने दी हज यात्रियों को सौगात अब वो ला सकते...

एयर इंडिया ने दी हज यात्रियों को सौगात अब वो ला सकते है जमजम का पानी

738
0

नई दिल्ली। हज यात्रियों के लिए एयर इंडिया की एआई966 (जेद्दाह-हैदराबाद-मुबंई) और एआई964 (जेद्दाह-कोचीन) उड़ानों में पवित्र जमजम पानी की कैन लाने की इजाजत दे दी गई है। यात्री इजाजत योग्य सामान के साथ यह कैन ला सकते हैं। एयरलाइन ने मंगलवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी।

जमजम पानी की कैन लाने पर पूर्व में रोक की वजह से यात्रियों को हुई असुविधा के लिए एयर इंडिया ने माफी भी मांगी है। हज यात्री मक्का की मस्जिद अल-हरम के जमजम कुएं से पानी लेकर आते हैं। हज यात्री ला सकते है जमजम का पानी की कैन एयर इंडिया ने दी इजाजत के

न्यूज एजेंसी के मुताबिक एयर इंडिया के जेद्दाह ऑफिस की ओर से 4 जुलाई को सभी ट्रैवल एजेंट्स के लिए निर्देश दिए गए थे कि एआई966 और एआई964 उड़ानों में 15 सितंबर तक जमजम कैन लाने की इजाजत नहीं होगी। एयरलाइन ने सुरक्षा के लिहाज से इन संकरे विमानों में जमजम कैन लाने पर रोक लगाई थी।

Previous articleसीबीआई ने भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के मामले में 19 राज्यों के 110 स्थानों पर छापेमारी
Next articleमध्यप्रदेश सरकार का ऐलान निजी क्षेत्र की नौकरियों में प्रदेश के मूल निवासियों को देगी 70% आरक्षण