Home Business एसबीआई का YONO एप्प आपको देगा ये सुविधाएँ

एसबीआई का YONO एप्प आपको देगा ये सुविधाएँ

676
0

नई दिल्ली। अपने ग्राहकों की बिल पेमेंट समस्या को ध्यान में रखते हुए एसबीआई ने एक एप्प लॉन्च किया है। भारतीय स्टेट बैंक ने अपने बैंकिंग ऐप YONO पर ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा को शुरू किया है। इसके तहत ग्राहकों को अपने ऐप पर बिना लॉग-इन किए ही बिलों का भुगतान करना संभव होगा। इस फीचर की मदद से अब आप Yono App को बिना लॉग-इन किए अपने खाते का बैलेंस तो जान ही सकेंगे। इसके साथ सभी तरह के बिलों का भुगतान भी आसानी से कर पाएंगे।

अब बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए प्री लॉग-इन फीचर को लागू कर दिया है। इस फीचर की मदद से कोई भी ग्राहक को बार-बार लॉग-इन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केवल एक 6 अंकों का एम-पिन जेनरेट करना होगा, जिसके बाद कोई भी कार्य आसानी से हो जाएगा। इसका उपयोग बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन, फेस आईडेंटिफिकेशन या फिर यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए भी किया जा सकता है।

इन सुविधाओं का भी ले सकेंगे लाभ
Yono App की मदद से एसबीआई कस्टमर बैंकिंग लेन देन के अलावा फिल्म टिकट बुक करा सकते है, शॉपिंग कर सकते है, खाने-पीने का बिल के साथ अन्य भुगतान भी कर सकते हैं। इस लिहाज़ से ये एप्प एसबीआई ग्राहकों को बेहद फायदेमंद साबित होगा, साथ ही सुविधाजनक भी। इसके इस्तेमाल से अपनी रूटीन लाइफ को आसान कर सकते हैं।

Previous articleबंगाल चाहता है बदलाव, भाजपा बनाएगी सोनार बांग्ला-अमित शाह
Next articleपीएम मोदी के खाते में जुड़ी एक और उपलब्धि, मिला अमेरिका का ये सर्वोच्च सम्मान