Home Uncategorized ऑरिजनल टीम का मैजिक रीक्रिएट करना असंभव – ‘सनी’

ऑरिजनल टीम का मैजिक रीक्रिएट करना असंभव – ‘सनी’

844
0

बॉलीबुड डेस्क। डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी की साल 1975 में आई पॉपुलर फिल्म ‘चुपके-चुपके’ के रीमेक की खबरें काफी चर्चा में हैं। चर्चा है कि रीमेक में धर्मेंद्र वाला रोल एक्टर राजकुमार राव निभाएंगे। रीमेक की खबर पर धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल का रिएक्शन आया है।
सनी का कहना है कि ऑरिजनल टीम ने जो मैजिक क्रिएट किया था, उसे रीक्रिएट करना असंभव है। एक इंटरव्यू के दौरान सनी ने कहा, ‘रीमेक बनाना अच्छी बात है लेकिन फिल्म की खूबसूरती यह है कि जिन एक्टर्स ने चुपके चुपके की थी, जैसे मेरे पिता, शर्मिला जी, अमित जी, जया जी, ओम प्रकाश जी, उनकी अपनी पर्सनैलिटी थी। जो वे उस फिल्म में लेकर आए। साथ ही डायरेक्टर जिन्होंने सबसे यह करवाया। अगर कोई रीमेक की कोशिश करता है तो वे वहाँ आंके जाएंगे।

सनी ने आगे कहा, ‘मैं चुपके चुपके या पिता की किसी भी दूसरी फिल्म को छूने से भी दूर रहूंगा क्योंकि मुझे लगता है कि मैं पिता के काम की बराबरी नहीं कर सकता। हम वैसा मैजिक क्रिएट नहीं कर सकते। मैं ऐसी चीजें नहीं करना चाहता क्योंकि वे लेजेंड हैं।’

बता दें, ऑरिजनल चुपके चुपके में धर्मेंद्र ने प्रफेसर परिमल और प्यारे मोहन का दोहरा किरदार निभाया था जबकि अमिताभ बच्चन ने प्रफेसर सुकुमार सिन्हा का रोल किया था। फिल्म में केश्टो मुखर्जी, असरानी और डेविड के भी अहम रोल थे। कम ही लोगों को पता है कि ‘चुपके-चुपके’ भी साल 1971 में आई उत्तम कुमार और माधबी मुखर्जी की फिल्म ‘छद्माबेशी’ का हिंदी अडैप्टेशन थी।

Previous articleपाक ने भेजा ईरान को विरोध पत्र
Next articleवर्ल्ड अर्थ डे: बनें धरती के रक्षक