
ग्लोबल डेस्क। ‘महारानी एलिजाबेथ’ के आधिकारिक प्रतिनिधि गवर्नर जनरल सर पीटर कोस्ग्रोव ने ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री मॉरिसन को शपथ दिलाई। राजधानी कैनबरा में आयोजित एक समारोह में उन्हें शपथ दिलाई गयी। इस दौरान मॉरिसन की नई कैबिनेट ने भी शपथ ली है। इसके साथ ही उप प्रधानमंत्री माइकल मैककॉर्मेक ने भी शपथ ली।
मॉरिसन की नयी कैबिनेट में मिली सात महिलाओं को जगह
हाल ही में हुए आम चुनावों में प्रधानमंत्री मॉरिसन की पार्टी के अगुवाई वाले गठबंधन को बहुमत मिला है। मॉरिसन की नई कैबिनेट में सात महिलाओं को शामिल किया गया है। इसके अलावा संघीय कैबिनेट के सदस्य के तौर पर शपथ लेने वालों में आदिवासी केन वयाट भी शामिल रहे जो समारोह के दौरान कंगारू की खाल की पारंपरिक पोशाक पहने हुए थे।
केन के शपथ दौरान सदस्यों ने खड़े हो ताली बजा के किया अभिवादन
केन वयाट अपने समुदाय के पहले सदस्य हैं जो कैबिनेट का हिस्सा होंगे। आदिवासी समुदाय के केन वयाट जब शपथ ग्रहण के लिए आए तो वह पारंपरिक कंगारू पोशाक में आए थे। केन के शपथ ग्रहण के दौरान मौजूद सदस्यों ने खड़े होकर देर तक ताली बजाकर अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री मॉरिसन ने भी गले लगाकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।