Home Entertainment कंगना रनौत के खिलाफ किसने दर्ज कराई FIR

कंगना रनौत के खिलाफ किसने दर्ज कराई FIR

1685
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। वक्त के साथ-साथ आदित्य पंचोली और कंगना रनौत के बीच की लड़ाई बढ़ती ही जा रही है। पिछले काफी समय से हमने इन दोनों सितारों को एक-दूसरे के ऑपोज़िट काफी कुछ बोलते सुना और पढ़ा है। जिन्हें पता न हो उनकी जानकारी के लिए बता दें कि कंगना अपने एक पुराने इंटरव्यू में ‘रेस 2’ के ऐक्टर आदित्य के खिलाफ यौन और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप भी लगा चुकी हैं।

वकील ने आदित्य खिलाफ रेप केस फाइल करने की धमकी दी

आदित्य पंचोली कंगना के खिलाफ लीगल ऐक्शन लेने कै फैसला किया है। आदित्य की शिकायत में यह दावा किया गया है कि कंगना के वकील ने उनके (आदित्य) खिलाफ रेप केस फाइल करने की धमकी दी है, जिससे कि ऐक्टर इनकार कर चुके हैं।

यह शिकायत वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई है। आदित्य का मानना है कि रेप सबसे घिनौना क्राइम है और उन्होंने सबूत के तौर पर विडियोज़ और फोन रेकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपे गए हैं।

Previous articleआम और दही का साथ, करेगा आपको बढ़ती चर्बी से दूर
Next articleसॉफ्टवेयर स्पायवेयर मिस्डकॉल से फोन में पहुंच रहा, कंपनी ने यूजर्स को कहा- अपना ऐप तुरंत अपडेट करें