Home National कतर: कुमार विश्वास करेंगे अब कतर से ही बीजेपी जॉइन

कतर: कुमार विश्वास करेंगे अब कतर से ही बीजेपी जॉइन

1371
0

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव से ही पहले कुमार विश्वास के बीजेपी जॉइन करने की खबर फिर सामने हैं, जिनका खुद उन्होंने खंडन कर दिया है। विश्वास ने ऐसी खबरों पर तंज कसते हुए लिखा कि वह तो इस वक्त भारत में ही नहीं हैं, ऐसे में पार्टी कैसे जॉइन कर सकते हैं। दरअसल, कुछ जगहों पर खबरें थीं कि लोकप्रिय कवि और आम आदमी पार्टी के नेता रहे कुमार विश्वास बीजेपी जॉइन कर रहे हैं। खबर आए कुछ मिनट ही हुए थे कि विश्वास का इसपर खंडन आ गया।

कहा कुछ इस तरह कुमार विश्वास ने कुमार विश्वास ने लिखा, ‘अप्रवासी भारतीयों के एक समारोह के लिए परदेस दोहा (कतर) मैं हूं! यहीं से जॉइन कर लूं तुम कहो तो? इस खबर का रिपीट-अलार्म लगाकर हर हफ्ते चला लिया करो यार, क्यूं बार-बार उंगलियों को कष्ट देते हो।’ बता दें कि इससे पहले कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी का हिस्सा रहे हैं। पार्टी में रहते हुए उन्होंने अमेठी से राहुल गांधी, स्मृति ईरानी के खिलाफ लोकसभा चुनाव (2014) भी लड़ा था। हालांकि, बाद में अरविंद केजरीवाल से नाराजगी के चलते वह पार्टी से अलग हो गए।

लगाया आरोप कुमार विश्वास पे दोनों के बीच नाराजगी आप विधायक अमानतुल्ला खान को लेकर थी। ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान को कुमार विश्वास को लेकर विवादित बयान देने पर सस्पेंड किया गया था। अमानतुल्ला ने कुमार विश्वास पर गंभीर आरोप लगाए थे, उन्हें बीजेपी-आरएसएस का एजेंट तक बता दिया था। हालांकि, बाद में उन्हें बहाल कर लिया गया।

Previous articleनिर्भया केस: बचने के लिए ढूंढ रहे है दोषी आखरी पैंतरा
Next articleजम्‍मू-कश्‍मीर: टेरिरिस्ट से मिला डीएसपी