Home International कनाडा ने वेनेज़ुएला स्तिथ अपने दूतावास में कामकाज किया बंद

कनाडा ने वेनेज़ुएला स्तिथ अपने दूतावास में कामकाज किया बंद

729
0

ग्लोबल डेस्क। कनाडा ने रविवार को वेनेजुएला स्थित अपना दूतावास अस्थाई रूप से बंद करने की घोषणा करते हुए आरोप लगाया कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो अपने शासन की आलोचना करने वाले राजनायिकों को मान्यता प्रदान नहीं कर रहे हैं। इसके साथ ही कनाडा देश में मादुरो के राजदूतों की स्थिति की भी समीक्षा कर रहा है। विदेश मंत्री ने दूतावास बंद करने की सूचना दी।

विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने एक बयान में कहा कि मादुरो सरकार ने वेनेजुएला में कामकाज करने की विदेशी दूतावासों की क्षमता को सीमित कर दिया है, खास तौर पर उन दूतावासों की जो वहां लोकतंत्र बहाली की वकालत कर रहे हैं। वेनेजुएला में विपक्ष के नेता जुआन गुइदो को जनवरी में राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता देने वालों में अमेरिका और प्रमुख लातिन देशों के साथ कनाडा भी शामिल था।

कनाडा के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार, ‘दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस महीने के अंत में वेनेजुएला में कनाडा के राजदूत निकोलस मादुरो के निर्देशन में राजनैतिक कार्यों के लिए बाध्य नहीं रहेंगे। उनकी वीजा अवधि समाप्त हो रही है। इस वजह से हमारे पास अब कोई और विकल्प नहीं बचा है सिवाय इसके कि हम अस्थायी तौर पर अपना दूतावास बंद कर दें।’

Previous articleबढ़ते वैश्विक खतरे का सबसे प्रबल उदाहरण हैं डोनाल्ड ट्रंप
Next articleकेजरीवाल का चुनावी दाव, महिलाओं के लिए मेट्रो-बस यात्रा फ्री