Home Entertainment कपिल शर्मा के घर खुश खबरी!

कपिल शर्मा के घर खुश खबरी!

1349
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। कमीडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपने फेमस कॉमिडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर व्‍यस्‍त हैं। कपिल शर्मा का यह शो टीआरपी के मामले में टॉप पर है। कपिल अपने प्रफेशनल लाइफ में तो ग्रोथ कर ही रहे हैं, साथ ही खबर आ रही है कि उनकी पर्सनल लाइफ में भी न्यूज आने वाली है। खबरों की मानें तो कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के घर नया मेहमान आने वाला है।

कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ प्रेग्नेंट हैं। हालांकि, अब तक इस खुशखबरी को लेकर कपिल शर्मा और उनके परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है पर इन दिनों उनके घर पर नए मेहमान के वेलकम की तैयारी को लेकर अभी से गहमा-गहमी शुरू हो गई है।

कपिल को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के लिए चुना

कपिल ने 12 दिसंबर 2018 को अपनी दोस्त गिन्नी चतरथ से शादी की थी। शादी के दौरान कई बॉलिवुड कलाकारों ने भी शिरकत किया था। नए मेहमान के आने की खुशी के साथ ही कपिल के फैन्स के लिए एक और खुशखबरी है। कपिल को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने पॉप्युलर कमीडियन चुना है।

Previous articleजेट के विदेशी रूट्स की उड़ानों के बंटवारे के फॉर्म्युले पर इंडस्ट्री की राय बंटी
Next articleचंद्रबाबू पर शिवसेना का तंज, बेवजह कर रहे भागदौड़