
एंटरटेनमेंट डेस्क। सोनी का टीवी शो कपिल शर्मा सबसे पॉप्युलर शो में से एक है। कपिल शर्मा छोटे परदे के सबसे भरोसेमंद स्टार हैं। हाल ही में सूत्रों के मुताबिक, कपिल शर्मा शो भारत के अलावा विदेशों में देखे जाने वाला सबसे पॉप्युलर शो है। लेकिन लोकप्रियता के साथ-साथ समय-समय पर कपिल शर्मा के हिस्से मे विवाद भी आए हैं।
2017 में सुनील ग्रोवर के साथ उनका जो विवाद हुआ वो भी देखा गया है। सुनील को कपिल शर्मा शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। जिसके बाद उनके शो की टीआरपी में काफी गिरावट भी देखी गई थी।
लेकिन तमाम उतार-चढ़ाव के बाद कपिल शर्मा एक प्रफेशनल के रूप में आज काफी सफल हैं।बताया जा रहा एक रिपोर्ट के मुताबिक कपिल शर्मा की सफलता के पीछे सलमान खान का भी खासा योगदान है।उसके साथ मे ये खुलासा भी हुआ है। द कपिल शर्मा शो के निर्माता सलमान खान ही हैं। ऐसे में खबर है कि सलमान ने कपिल को कुछ सलाह दी है।
सूत्रों के मुताबिक यह शो अभी काफी अच्छा चल रहा है। और टीआरपी भी अच्छी है। ऐसे में सलमान ने कपिल शर्मा को विवादों से दूर रहने की सलाह दी है। उन्होंने कपिल से कहा है कि दोबारा ऐसा कुछ न करें जिससे कि शो पर असर पड़े। ऐसे में स्वाभाविक है कि कपिल सलमान खान जैसे प्रड्यूसर को खोने का जोखिम नहीं उठा सकते।
फिलहाल इस समय कपिल शर्मा ब्रेक पर हैं। वह अपनी पत्नी गिन्नी के साथ कनाडा में अपने बेबीमून का आनंद ले रहे हैं। सूत्रों की मानें तो कपिल शर्मा दिसंबर में पिता बन सकते हैं।