Home Entertainment कबीर सिंह की सफलता के बाद शाहिद ने बढ़ाई अपनी आने वाली...

कबीर सिंह की सफलता के बाद शाहिद ने बढ़ाई अपनी आने वाली फिल्मों की फीस

752
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार कर रही हैं । इस सफलता को भुनाते हुए उन्होंने फीस बढ़ाकर 40 करोड़ कर दी है। पहले चर्चा थी कि एक्टर फीस बढ़ाकर 30 करोड़ कर सकते हैं। लेकिन उन्होंने उम्मीद से ज्यादा अपनी फीस में इजाफा किया है। अब तक वो एक फिल्म के लिए 10 से 15 करोड़ चार्ज करते थे।

शाहिद नज़र आ सकते हैं आने वाली फिल्म जर्सी के रिमेक में
हाल ही में उन्हें एक और तेलुगु फिल्म जर्सी के लिए अप्रोच किया गया। शाहिद ने इस फिल्म के लिए 40 करोड़ फीस मांगी है। जर्सी एक क्रिकेटर की कहानी है, जो क्रिकेट टीम में अपनी जगह दोबारा बनाने के लिए स्ट्रगल करता है। ये एक इमोशनल स्टोरी है। तेलुगु में इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। साथ ही फिल्म क्रिटिक्स से भी इसे काफी सराहना मिली थी। अगर मेकर्स शाहिद की डिमांड मान लेते हैं तो शाहिद की ये दूसरी तेलुगु हिंदी रिमेक फिल्म होगी।

शाहिद की फिल्म कबीर सिंह टॉप 5 में
शाहिद कबीर सिंह 21 जून को रिलीज हुई था। एक महीने में फिल्म ने 270 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके अलावा फिल्म इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों में शामिल हो गई है। हालांकि फिल्म में शाहिद के वायलेंट कैरेक्टर की काफी आलोचना भी हुई है। बावजूद इसके फिल्म हिट साबित हुई। इस फिल्म की बदौतल शाहित के करियर ने ऊंची उड़ान भरी है। इससे शाहिद की ब्रांड वैल्यू में काफी इजाफा हुआ है। उन्हें कई बड़े ऑफर्स मिल रहे हैं। इसी डिमांड के मद्देनजर उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर 40 करोड़ कर दी है।

फिल्म कबीर सिंह से बड़ा शाहिद का करिअर
कबीर सिंह से पहले शाहिद का करिअर रुक गया था। उन्होंने इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान कह था – ‘इस फिल्म के आलावा उनके पास अब कोई और फिल्म नहीं है। कोई फिल्म ना होना मुझे बहुत परेशान कर रहा है। मुझे नहीं पता आगे क्या होगा।’ कबीर सिंह उनके लिए मील का पत्थर साबित हुई और इसके बाद उनके ऑफर्स की झड़ी लग गई।

Previous articleभारतीय रेलवे ने सूरत स्टेशन पर कैटरिंग वेंडर्स की बदली टीशर्ट
Next article3 तलाक : आजम खान ने महिला स्पीकर पर की टिप्पणी से लोकसभा में हंगामा