
एजुकेशन डेस्क। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यूजीसी नेट जून 2019 परीक्षा के रिजल्ट घोषित होने की तारीख का ऐलान कर चुकी है। इस रिजल्ट को आप एनटीए यूजीसी नेट की ऑफिशल वेबसाइट ntanet.nic.in जाकर देख पाएंगे। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 20-21 जून के अलावा 24 से 26 जून 2019 तक किया गया था।
इस परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था। पहली शिफ्ट सुबह 9।30 से दोपहर 12।30 बजे तक आयोजित की गई थी वहीं दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 2।30 बजे से शाम 5।30 बजे तक किया गया था। पहली बार हुआ था जब पेपर 1 और 2 के बीच में कोई ब्रेक नहीं दिया गया था। दोनो पेपर हल करने के लिए आवेदकों को 3 घंटे का समय दिया गया था। ऑफिशल नोटिफिकेशन के मुताबिक यूजीसी नेट जून 2019 परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई 2019 को जारी किया जाएगा। इस रिजल्ट को आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख पाएंगे।
इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च से 30 मार्च 2019 तक चली थी। वहीं परीक्षा के एडमिट कार्ड 15 मई 2019 को जारी किए गए थे। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। इस परीक्षा को आस करने के बाद सफल आवेदक लेक्चरारशिप के योग्य माने जाते हैं।