Home health करॉना वायरस: दंपती के आखिरी विडियो ने किया सबको भावुक

करॉना वायरस: दंपती के आखिरी विडियो ने किया सबको भावुक

1095
0

नई दिल्ली। करॉना वायरस का कहर दुनियाभर में जारी है और अब तक 425 लोगों को यह अपनी चपेट में ले चुका है। अब चीन के बुजुर्ग कपल का एक विडियो वायरल हो रहा है जो भावुक कर देने वाला है। अपने 80 के दशक में जी रहे पति-पत्नी करॉना वायरस से संक्रमित हैं। हॉस्पिटल में एक-दूसरे को गुडबाय कह रहे इस विडियो को इंटरनेट पर लोगों द्वारा खूब देखा जा रहा है और यह वायरल हो गया है।

तोड़ा दो बुजर्गो ने दम बुजुर्ग जोड़े के इस विडियो को एक ट्विटर यूजर ने इस कैप्शन के साथ साझा किया, ‘एक जोड़े का मतलब क्या होता है? 80 के दशक में करॉना वायरस ऑउटब्रेक के दो बुजुर्ग मरीजों ने आईसीयू में गुडबाय कहा, यह शायद आखिरी बार हो जब वे मिले और बात की।’ इसके बाद बुजुर्ग कपल का यह विडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर इस पर खासी प्रतिक्रिया देखने को मिली।

ट्विटर यूजर ने लिखा ‘इन बूढ़े लोगों को कष्ट में देखना वाकई खौफनाक है। ऐसा लगता है कि स्थिति नियंत्रण से बाहर है। विडियो साझा करने के लिए धन्यवाद।’ एक दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि वे ठीक हो जाएं। चीन के लिए मेरा दिल बहुत दुखी हो रहा है।’

Previous articleनिर्भया कांड: किंन्नरों का भड़का गुस्सा कहा जल्द से जल्द दे फांसी
Next articleबीजेपी का चुनावी जुमला, झुग्गियों में जाएंगे 370 सांसद