Home National कांग्रेस अनुच्छेद 370 पर, भटकी रास्ते से : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

कांग्रेस अनुच्छेद 370 पर, भटकी रास्ते से : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

1024
0

नई दिल्ली। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को रोहतक में अपनी परिवर्तन रैली में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर मोदी सरकार की तारीफ की। इस दौरान वे अपनी पार्टी पर भी निशाना साधने से नहीं चूके। हुड्डा अनुच्छेद 370 के फैसले का विरोध करने पर कांग्रेस नेताओं से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने रास्ते से भटक गई है। यह पुरानी कांग्रेस नहीं रही।

राष्ट्रवाद को लेकर कोई समझौता नहीं
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रैली में कहा, ”जब सरकार कोई अच्छा काम करती है तो मैं उसका समर्थन करता हूं। मेरे कई साथियों ने अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध किया। हमारी पार्टी (कांग्रेस) रास्ते से भटक गई है। यह अब वो कांग्रेस नहीं है, जिसमें मैं रहा हूं। जब राष्ट्रवाद और आत्मसम्मान की बात आती है तो मैं किसी चीज से समझौता नहीं करता हूं।”
”मैं राष्ट्रवाद की भावना में रमे परिवार में जन्मा हूं। जम्मू-कश्मीर पर फैसलों का विरोध करने वालों से कहता हूं कि उसूलों पर जहां आंच आए, वहां टकराना जरूरी है, जो जिंदा है तो जिंदा दिखना जरूरी है।”
”अनुच्छेद 370 पर केंद्र सरकार के साथ हूं, लेकिन हरियाणा सरकार से कहना चाहता हूं कि अपने 5 साल के कामकाज का हिसाब दीजिए। इस दौरान आपने क्या किया? आप फैसले के पीछे नहीं छिप सकते हो। हरियाणा के हमारे भाई कश्मीर में तैनात हैं। इसीलिए केंद्र के फैसले के समर्थन में खड़ा हूं।”
”अगर राज्य में हमारी सरकार बनी तो आंध्र प्रदेश की तरह कानून बनाएंगे। ताकि 75% नौकरियां हरियाणा के लोगों को मिल सकें।”
नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं हुड्डा

पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को लेकर भी काफी नाराज है हुड्डा
ऐसी भी अटकलें हैं कि राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले हुड्डा अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, हुड्डा की पार्टी का नाम स्वाभिमान कांग्रेस या स्वराज कांग्रेस हो सकता है। इन दोनों नामों पर विचार चल रहा है। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि हुड्डा पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को लेकर भी काफी नाराज हैं और उसमें बदलाव चाहते हैं। अपनी सभी स्थितियों से हुड्डा पार्टी आलाकमान को अवगत करा चुके हैं।

आजाद ने मुलाकात कर हुड्डा को पार्टी में बने रहने कोकहा

कांग्रेस के हुड्‌डा खेमे की कई दिन की राजनीतिक उठापटक के बीच रविवार काे राेहतक के मेला ग्राउंड में परिवर्तन महारैली हुई। शनिवार को कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने हुड्‌डा से मुलाकात की। दिल्ली में हुई बैठक में आजाद ने हुड्‌डा को पार्टी में ही बने रहने और इन अटकलों पर विराम लगाने के लिए कहा था। सूत्र बताते हैं कि आजाद ने हुड्‌डा को दो बार सीएम बनाने का वक्त याद दिलाते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि पार्टी में उनका कद कम नहीं है।

Previous articleबजाज पल्सर 125 की तस्वीरें और कीमत हुई लीक,जल्द होगी मार्किट में लॉन्च
Next articleक्रिकेट इतिहास में पहली बार 12वें नंबर के खिलाड़ी ने की बैटिंग