

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों ने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ काली पट्टी पहनकर प्रदर्शन किया। चार दिवसीय सत्र बुधवार को शुरू हुआ और 13 अगस्त शनिवार तक चलेगा।
शिल्लाई से कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों के खिलाफ वहां पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया है।