
नकाबपोश बदमाशों ने कारगिल शहीद के घर बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर की लूटपाट
घटना की जानकारी के बाद भी बसई पुलिस चौकी प्रभारी ने नहीं की कोई कार्रवाई

आगरा। कारगिल दिवस की पूर्व संध्या पर ताजनगरी में कारगिल शहीद के घर पर नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने धावा बोलकर पांच लाख रुपये नकद, 40 तोले सोना और ढाई किलोग्राम चांदी लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन मौके पर पहुंचे बसई पुलिस चैकी प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की।
कारगिल दिवस पर कार्यक्रम में भाग लेने गए थे गांव
ताजनगरी फेस वन में स्थित कारगिल शहीद श्यामवीर सिंह के पुत्र विजय सिंह ने बताया कि वह अपनी मां गीता देवी के साथ कारगिल दिवस पर कार्यक्रम में भाग लेने गांव गए हुए थे। घर पर भाभी शकुंतला देवी और दो वर्षीय भतीजा भविष्य चाहर मौजूद थे। बड़े भाई नरेश अपने पेट्रोल पंप पर थे। शाम करीब सात बजे ही दो नकाबपोश बदमाश घर में घुस आए। आते ही भाभी को दबोच लिया। रस्सी से उनके हाथ-पैर बांध दिए। भतीजे भविष्य की गर्दन पर चाकू रख दिया। भाभी को धमकी दी कि शोर मचाने पर बच्चे की गर्दन काट देंगे। भाभी घबरा गईं। खामोश रहीं। बदमाशों ने अलमारी तोड़ी। दस मिनट में 26 लाख से अधिक का माल समेटकर ले गए।
बदमाशों के भागने के बाद भाभी ने जैसे-तैसे हाथ खोले। घिसटते हुए अपने मोबाइल तक पहुंचीं। भाई को फोन किया। भाई ने पड़ोसियों को सूचना दी। विजय ने बताया कि वह भी मां के साथ गांव से लौट आए और पुलिस को सूचना दी। बसई पुलिस चैकी से दरोगा मोहम्मद अतीक घर पर आए। घटना स्थल देखा। भाभी के बयान नोट किए। सीसीटीवी फुटेज देखे। बदमाशों की तलाश करेंगे यह बोलकर चले गए। दूसरे दिन उन्होंने जानकारी की तो पता चला कि कोई मुकदमा नहीं लिखा है। विजय सिंह तहरीर लेकर ताजगंज थाने पहुंचे। अधिकारियों को घटना की जानकारी मंगलवार शाम को हुई। दो बदमाश सीसीटीवी में पैदल जाते दिखाई दे रहे हैं। अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।
दरोगा ने छिपाई घटना, होगी कार्रवाई
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि चैकी इंचार्ज बसई छुट्टी पर हैं। चैकी पर दरोगा मोहम्मद अतीक मौजूद था। उसने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी। पीड़ित थाने आया है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।